विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2022

किरण खेर की भारीभरकम ज्वेलरी पर आया शिल्पा शेट्टी का दिल, फिर कर डाली ये डिमांड

इंडियाज गॉट टैलेंट के मंच पर आ रहे टैलेंट से ज्यादा एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को अपनी को-जज किरण खेर के गहनों में इंटरेस्ट है. इन डिजाइनर और भारी भरकम गहनों के चक्कर में शिल्पा शेट्टी ने किरण खैर से एक मुश्किल डिमांड कर दी है.

किरण खेर की भारीभरकम ज्वेलरी पर आया शिल्पा शेट्टी का दिल, फिर कर डाली ये डिमांड
शिल्पा शेट्टी और किरण खेर की मस्ती, ज्वेलेरी को लेकर हुई ये डील
नई दिल्ली:

इंडियाज गॉट टैलेंट के मंच पर आ रहे टैलेंट से ज्यादा एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को अपनी को जज किरण खेर के गहनों में इंटरेस्ट है. इन डिजाइनर और भारी भरकम गहनों के चक्कर में शिल्पा शेट्टी ने किरण खेर से एक मुश्किल डिमांड कर दी है. सिर्फ इतना ही नहीं शिल्पा ने किरण खेर के बेटे सिकंदर को भी धमकी दे डाली है. इसका खुलासा हुआ सोनी टीवी के रियल्टी शो इंडियाज गॉट टैलेंट के बिहाइंड द सीन वीडियोज में. खास बात ये है कि ये वीडियो खुद शिल्पा शेट्टी ने ही बनाया है और शेयर भी किया है.

क्या है शिल्पा की डिमांड

इस वीडियो की शुरूआत शिल्पा शेट्टी ने किरण खेर से ही की है. जिसमें वो किरण के गले में दिखाई दे रहे खूबसूरत नेकलेस के बारे में पूछती सुनी जा सकती है. शिल्पा इसे पटोला हार बताती हैं. जिसके बदले किरण उन्हें नेकलेस का सही नाम बताती हैं. इसके बाद शिल्पा किरण से कहती हैं कि आपका बेटा सिकंदर तो इसे पहनेगा नहीं, मुझे ही अडॉप्ट कर लो. और ये मुझे ही दे दो. हालांकि किरण का जवाब उनका दिल तोड़ने वाला था. किरण ने साफ कर दिया कि बहू लाने के नाम पर बेटा भले ही कुछ जवाब न दे लेकिन किसी को भी ज्वेलरी देने की बात आती है तो साफ मना कर देता है. लेकिन शिल्पा इसके बाद भी बाज नहीं आती. और सिकंदर को ही धमकी दे डालती हैं कि वो किरण खेर की ज्वेलरी लेने वाली हैं.

जजेस की मस्ती

दरअसल ये शो के सेट पर जजेस की मस्ती का वीडियो है. जिसे सोनी टीवी ऑफिशियल के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसमें शो के बाकी दो जज बादशाह और मनोज मुंतशिर भी नजर आ रहे हैं. किरण खेर की ज्वैलरी से नजर हटने के बाद उनका ध्यान बादशाह के गले में डली चेन पर ही जाता है. हालांकि बादशाह एक फनी डायलॉग सुनाकर माहौल को दूसरा ही रंग दे देते हैं. इस वीडियो का कैप्शन सोनी टीवी ने यही दिया है कि अगर बिहाइंड द सीन इतनी मस्ती हो रही है तो सोचिए शो में क्या होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Shilpa Shetty, Kirron Kher, शिल्पा शेट्टी, Indias Got Talent
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com