मशहूर टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर अपनी कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर की हैं. इन तस्वीरों में हिना मल्टीकलर डिजाइनर साड़ी में नजर आ रही हैं और बेहद दिलकश लग रही हैं. हिना खान का ये अंदाज उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है और फैंस भी उनके इस पोस्ट पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. हिना के इस पोस्ट पर फैंस लगातार रिएक्शन दे रहे हैं लिहाजा 24 घंटे में इसे 5 लाख से ज्यादा फैंस ने लाइक किया.
इंस्टाग्राम पर 14 मिलियन फॉलोअर्स
हिना की इंस्टाग्राम पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और आलम ये है कि हाल ही में उन्होंने 14 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार कर लिया है. हिना भी अपने फैंस को कभी निराश नहीं करतीं और लगातार अपने फोटोज और वीडियोज शेयर कर फैंस के साथ इंटरैक्ट करती रहती हैं. हिना टीवी की बेहद पॉपुलर एक्ट्रेस हैं और मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं.
हिना खान का नया म्यूजिक एल्बम
हिना खान जल्द ही साहिर खान के साथ एक नए म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं. इस गाने का टाइटल है 'मोहब्बत है.' इस म्यूजिक एल्बम को मोहित सूरी डायरेक्ट कर रहे हैं. हिना ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए सेट्स की तस्वीरें भी शेयर की थी जिसमें वो रेड ऑफ सोल्डर ड्रेस में नजर आ रही थीं. फोटो में हिना के साथ ब्लैक ट्राउजर और फॉर्मल व्हाइट शर्ट में साहिर खान भी नजर आए. इस गाने को स्टेबिन बेन और पूजा सिंह गुजराल ने गाया है. कुछ वक्त पहले हिना ने अपने स्वर्गीय पिता के बर्थ डे पर अपने मां का बेहद भावुक वीडियो शेयर किया था जिसमें उनकी मां केक काटती हुई नजर आ रही थीं. हिना का ये पोस्ट बेहद भावुक करने वाला था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं