विज्ञापन

पैरों में की मालिश तो गर्लफ्रेंड के लिए मुंडवाए बाल... हिना खान ने बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ शेयर की तस्वीरें, लिखा- क्या हो तुम...

Hina Khan instagram post for boyfriend Rocky: स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान ने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के लिए एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह उनका शुक्रिया कहती दिख रही हैं.

पैरों में की मालिश तो गर्लफ्रेंड के लिए मुंडवाए बाल... हिना खान ने बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ शेयर की तस्वीरें, लिखा-  क्या हो तुम...
हिना खान ने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल को किया शुक्रिया
नई दिल्ली:

हिना खान, जो स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के लिए एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर ढेर सारी तस्वीरें और वीडियो शेयर की, जिसमें रॉकी को हिना का ख्याल रखते हुए, पैरों की मालिश करते हुए और खुद के मुंडवाए हुए बालों में एक्ट्रेस के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. वहीं हिना खान ने लंबे चौड़े कैप्शन के साथ ये खुलासा किया कि रॉकी ने भी अपना सिर मुंडवाया था. जब उन्होंने अपने बाल काटे. 

हिना खान ने कैप्शन में रॉकी के लिए लिखा, मेरे जानने वाले सबसे अच्छे इंसान के लिए! जब मैंने सिर मुंडवाया तो उसने भी अपना सिर मुंडवा लिया और उसने तभी बाल बढ़ने दिया जब मेरे बाल फिर से उगने लगे. उस आदमी के लिए जो मेरी आत्मा की देखभाल करता है, उस आदमी के लिए जो हमेशा कहता है "मैंने तुम्हें पा लिया". उस आदमी के लिए जो हमेशा मेरे साथ रहता है भले ही हार मानने के सौ कारण हों.. 

आगे वह लिखती हैं, इस निस्वार्थ आदमी के लिए जो केवल थामे रहना जानता है. हम एक-दूसरे के साथ हर अच्छे-बुरे समय में हैं. हमने वास्तव में एक साथ जीवन जिया है और एक-दूसरे के साथ खड़े रहे. सबसे कठिन समय को देखने से लेकर जब हमें महामारी के दौरान स्वास्थ्य में चुनौतियों का सामना करना पड़ा. हम दोनों ने अपने पिता को खो दिया और रोए और एक-दूसरे को सांत्वना दी. मुझे याद है कि महामारी के चरम पर उन्हें कोविड नहीं था, लेकिन उन्होंने पूरे दिन मेरे साथ रहने का फैसला किया.

हिना आगे लिखती हैं, उन्होंने पूरे दिन 3 मास्क पहने लेकिन यह सुनिश्चित किया कि वे मेरा ख्याल रखें किसी भी डॉक्टर से मिलने से पहले सवालों की लिस्ट तैयार करने से लेकर रिसर्च के अपने पक्ष को करने तक ताकि वह सुनिश्चित कर सके कि मैं सही दिशा में आगे बढ़ रही हूं. जिस दिन से हमने कीमो शुरू किया था, उस दिन से लेकर आज तक जब मैं अपने रेडिएशन से गुजर रही हूं, वह मेरा मार्गदर्शक प्रकाश रहा है. मुझे क्लीन करने से लेकर मुझे कपड़े पहनाने तक, उसने यह सब किया है..उसने मेरे चारों ओर अभेद्य सुरक्षा का एक क्षेत्र बनाया है.

आगे लिखा, इस जर्नी ने, खासकर पिछले दो महीनों ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है और मुझे बहुत कुछ एहसास हुआ RO.. तुम मेरे लिए सबसे अच्छी चीज हो जो मेरे साथ हुई है.. जिस तरह से तुम तब सामने आए जब यह आसान नहीं था, मुझे ठीक किया और सब कुछ ठीक किया..जिस तरह से तुम रहे, तुमने मुझे सबसे पहले खुद से प्यार करना सिखाया, तुमने मेरे लिए सांस लेना इतना आसान बना दिया है, मेरे दिल की गहराई से धन्यवाद. अगर मैंने कभी तुम्हें दुख पहुंचाया हो, तो मुझे बहुत खेद है, जो मुझे पता है कि मैंने किया है और हम अपने जीवन के बाकी समय में भी ऐसा ही करते रहेंगे. आई लव यू. आप वास्तव में भगवान का आशीर्वाद हैं. मेरे सभी डॉक्टर और अस्पताल के कर्मचारी अक्सर उसे यही कहते हैं. और आज मैं भी बोलती हू. मैं चाहती हूं कि हर महिला के जीवन में एक पुरुष का ऐसा आशीर्वाद हो. रॉकी क्या हो तुम. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com