बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में मचे हंगामे के बाद अब इस हफ्ते 'वीकेंड का वार' काफी दिलचस्प होने वाला है. बिग बॉस में इस बार पारस छाबड़ा (Paras Chhabra), शेफाली जरीवाला, आसिम रियाज, रश्मि देसाई (Rashami Desai) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurrana) इन पांचों कंटेस्टेंट में से एक कंटेस्टेंट घर से बेघर होने वाला है. अरहान खान की रश्मि देसाई के सामने सच्चाई आने से जहां हर कोई हैरान है, वहीं इसी बीच हिमांशी खुराना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, बिग बॉस खबरी के मुताबिक इस हफ्ते मशहूर कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना घर से बेघर हो जाएंगी.
सलमान खान बोटम 2 में इस बार 'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) और हिमांशी खुराना का नाम लेंगे. इसी बीच सलमान घरवालों से किसी एक सदस्य को घर से बेघर करने के लिए चुनने को कहेंगे. जिसमें, हिमांशी को केवल 3 वोट मिलेंगे और वह इस हफ्ते घर से चली जाएंगीं. बता दें, बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में आसिम रियाज (Asim Riaz), शेफाली जरीवाला और हिमांशी खुराना की मजबूत दोस्ती देखी गई थी, हालांकि अब हिमांशी के जाने से आसिम को बड़ा झटका लगेगा.
बता दें, बिग बॉस (Bigg Boss) के घर से हिमांशी खुराना के बाद रश्मि देसाई (Rashami Desai) टास्क के दौरान उंगली में चोट लगने की वजह से घर से चली जाएंगी. टास्क के दौरान शहनाज गिल और रश्मि देसाई में काफी तनातनी हो गई थी, जिस वजह से एक्ट्रेस को उंगली में चोट लग गई. वहीं, बिग बॉस 13 टीआरपी लिस्ट में सबसे आगे चल रहा है, जिस वजह से इसको 5 हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं