
सई और विराट की रोमांटिक केमिस्ट्री
टेलीविजन की सबसे चर्चित शो 'गुम हैं किसी के प्यार में' फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इतना ही नहीं सई और विराट की केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर छा गई है. सीरियल में लगातार आ रहे ट्विस्ट और पाखी का दोनों की बीच टांग अड़ाना शो की टीआरपी बढ़ा रहा है. हाल ही में सई के कॉलेज में चैरिटी फंक्शन होता है जिसमें सई घरवालों को फंक्शन में बुलाती हैं. वहीं सई और अजिंक्य को साथ में देख विराट को जलन महसूस होती हैं जिसके बाद दोनों का शानदार डांस फंक्शन में चार चांद लगा देता है.
यह भी पढ़ें
11 साल में इतनी बदल गई हैं 'वीर की अरदास वीरा' की 'नन्ही वीरा', तस्वीरें देख फैंस कह रहे हैं क्या ये वही है 'बड़े भाई की लाडली'
बॉक्स ऑफिस नहीं यूट्यूब की 'पठान' बनी साउथ की हिंदी डब फिल्म 'खूंखार', मिले इतने व्यूज की बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
'विराट' को छोड़ 'डॉ. सत्या' के साथ बाइक पर निकली 'सई', VIDEO देख फैंस करने लगे हर्षद अरोड़ा को मेन लीड बनाने की डिमांड
स्क्रीन पर दिखेगी सई और विराट की रोमांटिक केमिस्ट्री
आगामी एरिसोड में आप देख पाएंगे कि सई और विराट भरी महफिल में रोमांटिक डांस करते नजर आएंगे, लेकिन यह सभी कुछ विराट अपने ख्यालों में सोचते दिखाई देंगे. ड्रीमी दुनिया ही सही, लेकिन दोनों का यह अंजाद दर्शकों का दिल छू लेता है. आने वाला एपिसोड इतना धमाकेदार होने वाला है कि दर्शक अपनी निगाहें स्क्रीन से हटा नहीं पाएंगे. सई और विराट की लाइफ में बतौर ऑनस्क्रीन कपल काफी दिलचस्प मोड़ दिखाए जाएंगे. वायरल हो रही तस्वीरें और वीडियो में देखा जा सकता है कि सई सिर्फ दीपिका पादुकोण बनकर ही नहीं बल्कि काजोल के किरदार में भी नजर आएंगी.
सई की स्पीच सुन इमोशनल होगा चव्हाण परिवार
सीरियल को और भी दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स कई ट्विस्ट जोड़ रहे है. सई इस कम्पटीशन को जीत लेती हैं. हाथ में ट्रॉफी देख चव्हाण परिवार भी गर्व महसूस करेगा. वहीं सई भी इमोशनल स्पीच देती नजर आएंगी. जिसे सुनकर घरवालों का दिल पिघल जाएगा.