'गुम है किसी के प्यार में' के विराट और सई की केमिस्ट्री ने जीता फैंस का दिल, वायरल हुआ रोमांटिक डांस वीडियो

टेलीविजन कपल सई और विराट की केमिस्ट्री ने जीत लिया है फैंस का दिल, आने वाले एपिसोड में दोनों का डांस आपको नजरें हटाने का मौका नहीं देगा.

'गुम है किसी के प्यार में' के विराट और सई की केमिस्ट्री ने जीता फैंस का दिल, वायरल हुआ रोमांटिक डांस वीडियो

सई और विराट की रोमांटिक केमिस्ट्री

नई दिल्ली:

टेलीविजन की सबसे चर्चित शो 'गुम हैं किसी के प्यार में' फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इतना ही नहीं सई और विराट की केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर छा गई है. सीरियल में लगातार आ रहे ट्विस्ट और पाखी का दोनों की बीच टांग अड़ाना शो की टीआरपी बढ़ा रहा है. हाल ही में सई के कॉलेज में चैरिटी फंक्शन होता है जिसमें सई घरवालों को फंक्शन में बुलाती हैं. वहीं सई और अजिंक्य को साथ में देख विराट को जलन महसूस होती हैं जिसके बाद दोनों का शानदार डांस फंक्शन में चार चांद लगा देता है. 

स्क्रीन पर दिखेगी सई और विराट की रोमांटिक केमिस्ट्री 
आगामी एरिसोड में आप देख पाएंगे कि सई और विराट भरी महफिल में रोमांटिक डांस करते नजर आएंगे, लेकिन यह सभी कुछ विराट अपने ख्यालों में सोचते दिखाई देंगे. ड्रीमी दुनिया ही सही, लेकिन दोनों का यह अंजाद दर्शकों का दिल छू लेता है. आने वाला एपिसोड इतना धमाकेदार होने वाला है कि दर्शक अपनी निगाहें स्क्रीन से हटा नहीं पाएंगे. सई और विराट की लाइफ में बतौर ऑनस्क्रीन कपल काफी दिलचस्प मोड़ दिखाए जाएंगे. वायरल हो रही तस्वीरें और वीडियो में देखा जा सकता है कि सई सिर्फ दीपिका पादुकोण बनकर ही नहीं बल्कि काजोल के किरदार में भी नजर आएंगी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

    
सई की स्पीच सुन इमोशनल होगा चव्हाण परिवार
सीरियल को और भी दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स कई ट्विस्ट जोड़ रहे है. सई इस कम्पटीशन को जीत लेती हैं. हाथ में ट्रॉफी देख चव्हाण परिवार भी गर्व महसूस करेगा. वहीं सई भी इमोशनल स्पीच देती नजर आएंगी. जिसे सुनकर घरवालों का दिल पिघल जाएगा.