विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2023

VIDEO: 'गुम हैं किसी के प्यार में' के 'ईशान' की रियल लाइफ सवि ने कहा 'दिल तुम्हारे पास है' तो शक्ति अरोड़ा ने दिया ये जवाब

गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के ईशान का किरदार निभा रहे एक्टर शक्ति अरोड़ा ने अपनी रियल लाइफ सवि यानी वाइफ नेहा सक्सेना के साथ फनी रील शेयर किया है, जिसे देख फैंस हंस पड़े हैं.

VIDEO: 'गुम हैं किसी के प्यार में' के 'ईशान' की रियल लाइफ सवि ने कहा 'दिल तुम्हारे पास है' तो शक्ति अरोड़ा ने दिया ये जवाब
गुम हैं किसी के प्यार में के ईशान यानी शक्ति अरोड़ा ने शेयर की फनी रील
नई दिल्ली:

टीवी सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की सई और विराट की जोड़ी को जितना प्यार मिला है. उतना ही सवि और ईशान को भी मिल रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर दोनों का #Ishvi भी काफी ट्रैंड करता है. इसी बीच ईशान के किरदार को निभा रहे एक्टर शक्ति अरोड़ा का एक फनी वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी रियल लाइफ सवि यानी वाइफ नेहा सक्सेना के साथ नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो को देखने के बाद फैंस की हंसी नहीं रुक रही है. 

GHKKPM एक्टर शक्ति अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है, जिसमें वह और उनकी वाइफ नेहा सक्सेना फनी अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में एक्टर ने लिखा, सबकुछ तुम्हारे पास है... पर्स तो दे दो... #couplecomedy #comedy #comedy reels इस वीडियो को देखते ही फैंस ने फनी और हार्ट इमोजी शेयर करना शुरु कर दिया है. 

गुम हैं किसी के प्यार में के लेटेस्ट एपिसोड की बात करें तो सवि की जान खतरें में पड़ने वाली है, जिसके चलते ईशान और उसकी मां ईशा मदद के लिए आगे आएंगे. वहीं इससे तीनों की बॉन्डिंग भी फैंस को देखने को मिलने वाली है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com