
रियलिटी टीवी शो कितने वास्तविक हैं. इस पर बहस लंबे समय से चल रही है. हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान, कोरियोग्राफर और रियलिटी टीवी शो जज गीता कपूर ने स्वीकार किया कि ऐसे शो के कुछ हिस्से स्क्रिप्टेड होते हैं.जब भारती ने पूछा कि रियलिटी डांस शो में झगड़े असली होते हैं या स्क्रिप्टेड, तो गीता ने जवाब दिया, "यह अभी भी सच है. जो कुछ भी असली है, वह वहीं होता है. आप जानबूझकर रो नहीं सकते. अगर हम एक्टर होते, तो हम कुछ और कर रहे होते. इसलिए, बहुत से लोग पूछते हैं कि रियलिटी शो कितना असली होता है. फिर, जब वे मेहमान बनकर आते हैं और शो में रोते हैं, तो वे कहते हैं, 'ओह, हमें लगा कि यह सब स्क्रिप्टेड है.' कुछ हिस्से निश्चित रूप से स्क्रिप्टेड होते हैं."
जब भारती ने कहा कि लोग अक्सर बिग बॉस को स्क्रिप्टेड कहते हैं. इस पर गीता ने शो का बचाव करते हुए कहा, "अगर कोई 24 घंटे शो पर काम कर रहा है. जबकि हम सिर्फ़ 12 घंटे काम कर रहे हैं, तो बिग बॉस में जहां 24 घंटे लगातार कैमरे आप पर लगे रहते हैं. कोई वास्तव में कितना अभिनय कर सकता है? इसी तरह, चाहे हम कितना भी कहें कि हम सिर्फ़ डांस देखना चाहते हैं, लेकिन हर कोई दूसरों की ज़िंदगी में झांकने का आनंद लेता है. अन्यथा, बिग बॉस सालों तक नहीं चल पाता. हम सभी अपने-अपने तरीके से दर्शक हैं."
हर्ष जो एक लेखक हैं. वह कॉमेडी सर्कस के तानसेन, कॉमेडी नाइट्स बचाओ और कॉमेडी नाइट्स लाइव जैसे कई शो में काम कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि डांस रियलिटी शो में कंटेस्टेंट की कहानियों को क्रिएटिव टीम और राइटर्स द्वारा तैयार की जाती है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे पूरी तरह से स्क्रिप्टेड हैं.
बता दें कि गीता को आखिरी बार टेरेंस लुईस और करिश्मा कपूर के साथ इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 में जज के रूप में देखा गया था. यह शो 13 जुलाई को टेलीविजन पर प्रसारित हुआ और उसी साल नवंबर में समाप्त हुआ.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं