
गौहर खान की प्रेग्नेंसी वीडियो हुई वायरल
एक्ट्रेस गौहर खान जल्द ही मां बनने वाली हैं, जिसके चलते वह अपने डेली अपडेट फैंस के साथ शेयर करती नजर आ रही हैं. लेकिन इस बार एक्ट्रेस के पति यानी जैद दरबार ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह प्रेग्नेंसी क्रेविंग के चलते पति पर चिल्लाती हुई नजर आ रही हैं. इस फनी वीडियो को देखकर फैंस और सेलेब्स अपना रिएक्शन शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें
'3 इडियट्स' के सीक्वल पर 'ओरिजनल' रैंचो ने जताई 'नाराजगी'! करीना कपूर खान के बाद वीडियो में जावेद जाफरी ने कही ये बात
ननद की शादी में दिव्यांका त्रिपाठी ने पति विवेक दहिया के साथ की जमकर मस्ती, फैंस को आई 'ये हैं मोहब्बतें' की 'इशिता भल्ला' की याद
3 इडियट्स के सीक्वल पर 'वायरस' और 'चतुर' ने जाहिर किया गुस्सा! VIDEO देख शरमन जोशी ने लिखा, 'सौरी सर आप गुस्सा मत कीजिए...'
गौहर खान और जैद दरबार अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बनने वाले हैं. इसी के चलते हाल ही में जैद दरबार ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें गौहर चीखती हुई नजर आ रही हैं. दरअसल, वीडियो में लिखा है, "प्रैग्नेंसी में रियल क्रेविंग" आगे ज़ैद को जल्दी-जल्दी चाय बनाते हुए देखा जा सकता है. इसके साथ ही समय समय पर गौहर का बदलता मूड भी देखने को मिल रहा है. वीडियो में लिखा आता है "चाय का समय," जैसे ही जैद पत्नी गौहर को चाय का प्याला देते हैं, वह शांत हो जाती है और जैद राहत की सांस लेते दिखाई देते हैं. “डायन बनी फ़रिश्ता'' क्लिप पर लिखा हुआ होता है और गौहर चाय का आनंद लेती हुई नजर आती हैं.
जैद दरबार ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा "यह मजाक था! वह ऐसी नहीं है,” उन्होंने कुछ मजेदार इमोटिकॉन्स भी शेयर किए हैं. इस पोस्ट पर जैद दरबार की बहन अनम ने कमेंट में लिखा, “वह ऐसी बिलकुल नहीं है और इसकी बिल्कुल विपरीत हैं!” इसके अलावा एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने भी रील पर कमेंट करते हुए लिखा, “इतना प्यारा. यह लाड़ प्यार करने का समय है!'' वहीं फैंस ने इस पोस्ट पर हार्ट और फनी इमोजी शेयर की है.
बता दें, गौहर खान और जैद दरबार ने दिसंबर 2020 में शादी की थी और साल 2021 के दिंसबर में प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था, जिसके बाद फैंस ने दोनों को बधाई दी थी.