विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2017

Bigg Boss की वजह से गौहर खान को आई Ex Boyfriend कुशल टंडन की याद

गौहर ने लिखा, 'इस पूरे सफर में मेरे लिए हमेशा खड़े रहने के लिए शुक्रिया कुशल टंडन. आप मेरे लिए अकेले ही खड़े थे...' गौहर के इस मैसेज को कुशल टंडन ने लाइक भी किया है.

Bigg Boss की वजह से गौहर खान को आई  Ex Boyfriend कुशल टंडन की याद
गौहर खान ने अपने इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया एक लंबा पोस्‍ट.
नई दिल्‍ली: 'बिग बॉस' का नया सीजन काफी दिलचस्‍प सेलेब्रिटी और कॉमनर कंटेस्‍टेंट के साथ शुरू हो चुका है. लेकिन इस नए सीजन ने कई पुराने कंटेस्‍टंटों को उनके दिन याद दिला दिए हैं और इसमें सबसे ज्‍यादा किसी को याद आई है तो वह हैं 'बिग बॉस' के सीजन 7 की विजेता गौहर खान. रविवार को सलमान खान ने अपने अनोखे अंदाज में घरवालों को इस घर में अलगे 100 से ज्‍यादा दिनों के लिए बंद कर दिया और पहले ही दिन घर वाले रोते, बिलखते और झगड़ते भी नजर आ गए. ऐसे में सीजन 7 की विजेता गौहर को अपना पूरा सफर याद आ गया. गौहर को बिग बॉस के इस सफर में बने अपने एक्‍स बॉयफ्रेंड कुशल टंडन की भी याद आ गई.

यह भी पढ़ें: इन जोड़ों को 'बिग बॉस' के घर में हुआ प्यार, पर बाहर आने के बाद हो गई तकरार
 
gauhar 630

गौहर ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर अपनी विनर ट्रॉफी के साथ फोटो शेयर करते हुए 'बिग बॉस' का अपना जीवन बदलने के लिए शुक्रिया किया. गौहर ने अपने इस सफर को अपना सबसे कीमती अनुभव कहा. गौहर ने लिखा, 'मैं यह अवसर देने के लिए अल्‍लाह का शुक्रिया अदा करती हूं. मैं प्रीतो और निगार (गौहर की बहन) का भी शुक्रिया अदा करती हूं, जिन्‍होंने मुझें यहां जाने क‍ि लिए मनाया.' गौहर ने अपने साथ इस शो में हिस्‍सा लेने वाले सभी कंटेस्‍टंट का भी धन्‍यवाद किया और सलमान खान को इस शो की हाइलाइट बताते हुए उनका भी शुक्रिया किया.

यह भी पढ़ें: गौहर खान ने एक्‍स बॉयफ्रेंड कुशल टंडन को कहा 'हैप्‍पी बर्थडे', तो कुशल बोले, 'शुक्रिया खाला'

इस शो में एक-दूसरे के करीब आने वाले गौहर खान और टीवी एक्‍टर कुशल टंडन पूरे शो में एक दूसरे के साथ खड़े नजर आए, लेकिन शो से बाहर आने के कुछ समय बाद यह जोड़ी टूट गई. ऐसे में गौहर ने कुशल का भी थैंक्‍यू कहते हुए लिखा, 'इस पूरे सफर में मेरे लिए हमेशा खड़े रहने के लिए शुक्रिया कुशल टंडन. आप मेरे लिए अकेले ही खड़े थे...' गौहर के इस मैसेज को कुशल टंडन ने लाइक भी किया है.
 
 

The deepest feeling of gratitude today !!!! Seriously !!! Season 7 of #biggboss was my greatest n most treasured experience !! As I watch the seasons post it , the feeling of gratitude n appreciation just grows!! Wanna thank Allah for giving me the opportunity that year , wanna thank preeto n @nigaarzkhan for convincing me to do it that year !! Wanna thank @colorstv for getting the most perfect , classy , interesting mix of casting that year ... Wanna thank each n every contestant for being so fierce , competitive yet so much fun that year , wanna thank the creatives of the show for coming up with all things amazing that season , wanna thank @beingsalmankhan for always being the highlight of the show, wanna thank @therealkushaltandon for being the only 1 for me in the journey, one n only really ... Wanna thank my family for being my biggest supporters!!!! Through thick n thin ..Wanna thank my #crazylot for loving me with all ur heart n making me win !! Against all odds ... Just humbled .. thank u Allah ...

A post shared by GAUAHARKHAN (@gauaharkhan) on



यह भी पढ़ें: बिग बॉस 10: कुशल टंडन को नहीं पसंद अपनी एक्‍स गर्लफ्रेंड गौहर खान की दोस्‍त बानी, ट्विटर पर किया शेयर

बता दें कि गौहर खान, जहां 'बिग बॉस' के बाद म्‍यूजिक एलबम और फिल्‍मों में नजर आ चुकी हैं तो वहीं कुशल टंडन इन दिनों टीवी सीरियल 'बेहद' में लीड रोल निभाते दिख रहे हैं.

VIDEO: SPOTLIGHT: जुड़वा 2 के कलाकारों से ख़ास मुलाकात



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com