टीवी पर कई ऐसे शोज आते हैं जो लोगों के दिलों में बस जाते हैं. खासकर इन शोज में नजर आने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट लोगों को इंप्रेस करते हैं. ये बच्चे जब बड़े हो जाते हैं तो इन्हें पहचान पाना मुश्किल हो जाता है. टीवी पर शो गंगा आया था. जिसमें एक छोटी बच्ची की कहानी दिखाई गई थी तो विधवा होती है. गंगा का किरदार बच्ची रुहाना खन्ना ने निभाया था. रुहाना ने इस किरदार में जान डाल दी थी. वो इस रोल में इतनी प्यारी लगी थीं कि हर कोई उनका फैन हो गया था. गंगा का किरदार निभाने वाली रुहाना खन्ना अब बड़ी हो गई हैं. रुहाना का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर आप चौंक जाएंगे. उन्हें पहचान पाना मुश्किल है.
रुहाना का ट्रांसफॉर्मेशन
रुहाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं. वो रील्स भी बनाती हैं. इस वीडियो में रुहाना को पहचान पाना थोड़ा मुश्किल है. वीडियो में रुहाना के चेहरे पर बहुत सारे पिंपल्स नजर आ रहे हैं. मगर वो अपने चेहरे पर इन पिंपल्स को भी फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं. उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है उसमें उनके बचपन से लेकर अब तक के लुक नजर आ रहे हैं.
फैंस ने किए कमेंट
रुहाना के इस वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. उन्हें आज भी क्यूट सी गंगा याद है. एक यूजर ने लिखा- मुझे आपका किरदार गंगा याद है. आप अभी भी बहुत क्यूट हो. एक ने लिखा- मैंने अक्सर देखा है ऐसा कि जो बचपन में ज्यादा चब्बी होती है वह बड़े होने के बाद एक्स्ट्रा स्लिम हो जाती है. रुहाना के इस वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं और उनकी तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं.
बता दें रुहाना ने इस समय एक्टिंग की दुनिया से दूरी बनाई हुई है. वो सोशल मीडिया पर ही एक्टिव रहकर अपने फैंस को एंटरटेन करती हैं. उनकी रील्स पर हजारों लाइक्स और व्यूज आते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं