विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2022

झलक दिखला जा 10: यूं सेल्समैन से सोशल मीडिया सनसनी बने मिस्टर फैसू, बहन ने सुनाई इमोशनल दास्तान

झलक दिखला जा सीजन 10: डांस रियलिटी शो का मंच तैयार है और मिस्टर फैसू धूम मचाने जा रहे हैं. लेकिन उनकी जिंदगी का सफर आसान नहीं रहा.

झलक दिखला जा 10: यूं सेल्समैन से सोशल मीडिया सनसनी बने मिस्टर फैसू, बहन ने सुनाई इमोशनल दास्तान
Jhalak Dikhhla Jaa 10: 3 सितंबर से शुरू हो रहा है झलक दिखला जा 10
नई दिल्ली:

दर्शकों का पसंदीदा सितारों से सजा डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा' नये सीजन के लिए पूरी तरह तैयार है और प्रशंसकों का रोमांच बहुत ज्‍यादा बढ़ गया है. इस शो के दसवें सीजन में एक से बढ़कर एक प्रतियोगी नजर आयेंगे और जजेस भी कमाल के हैं. जजेज के पैनल में मशहूर फिल्‍ममेकर करण जौहर, खूबसूरती की मिसाल माधुरी दीक्षित नेने और अंतर्राष्‍ट्रीय कलाकार नोरा फतेही शामिल हैं. दर्शकों को पहले एपिसोड में कुछ शानदार एक्‍ट्स देखने को मिलेंगे और यह पहले से कहीं ज्‍यादा भव्‍य और ग्‍लैमरस होने वाला है और निश्चित रूप से यह रोमांच, मस्‍ती तथा ढेर सारे ड्रामा से भरपूर होगा। शो के सबसे लोकप्रिय प्रतियोगियों में से एक, इंटरनेट की सनसनी फैसल शेख भावुक कर देने वाले एक डांस परफॉर्मेंस से अपनी जिंदगी की कहानी दिखाकर दिलों को जीतते नजर आएंगे. उन्‍हें तब एक बहुत ही सुंदर सरप्राइज मिला जब उनकी बहन उन्‍हें सपोर्ट करने के लिए पहुंची. उन्‍होंने बताया कि उनके भाई ने इतने सालों में कैसे तरक्‍की की और परिवार को सहयोग दिया है. भावनाओं से भरे मिस्‍टर फैसू ने अपने सफर और एक सेल्‍समैन के तौर पर अपनी जिन्‍दगी को याद किया.

फैसल ने कहा, 'इस प्रतिष्ठित शो का हिस्‍सा बनना मेरे लिये आशीर्वाद के जैसा है. यह प्‍लेटफॉर्म मुझे अपनी असली क्षमता दिखाने का पूरा मौका दे रहा है और मुझे बिलकुल सही समय पर मिला है. मैं अपने सारे कमाल दिखाने के लिये कड़ी मेहनत करूंगा. मेरा परिवार शुरू से ही बेहद सहयोगी और लगातार साथ देने वाला रहा है और हमने साथ मिलकर जिन्‍दगी के सारे रंग देखे हैं. झलक का मंच मेरे लिये काफी बड़ा प्‍लेटफॉर्म है और मैं अपने परिवार तथा प्रशंसकों का गौरव बढ़ाने की उम्‍मीद करता हूँ.'

कोरियोग्राफर वैष्‍णवी पाटिल के साथ फैसल की दमदार परफॉर्मेंस के बाद फैज़ल की बहन ने बताया कि वह कभी अपना जिम रूटीन नहीं छोड़ते थे और परिवार में कमाई करने वाले अकेले इंसान थे. उन्‍होंने यह भी बताया कि फैसल अब भी अपनी सारी कमाई अपनी मां को देते हैं और अपने पास एक रूपया भी नहीं रखते हैं. एक सेल्‍सपर्सन से लेकर 28 मिलियन से ज्‍यादा फॉलोअर्स वाला सेलेब्रिटी बनने तक की उनकी प्रेरक कहानी ने सारे जजेस और प्रतियोगियों को बहुत प्रभावित किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com