विज्ञापन

फराह खान ने नहीं देखा बिग बॉस 13! सिद्धार्थ शुक्ला में नहीं थीं करण वीर मेहरा की ये खासियत

बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में फराह खान ने करणवीर मेहरा की तुलना सिद्धार्थ शुक्ला से की. लेकिन फैंस को यह बात कतई पसंद आती नहीं दिख रही है.

फराह खान ने नहीं देखा बिग बॉस 13! सिद्धार्थ शुक्ला में नहीं थीं करण वीर मेहरा की ये खासियत
बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में सिद्धार्थ शुक्ला से करणवीर मेहरा की फराह ने की तुलना
नई दिल्ली:

बिग बॉस 13 पूरे बिग बॉस के सबसे फेवरेट सीजन में से एक रहा है, जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल और आसिम रियाज जैसे कंटेस्टेंट ने फैंस के दिलों में ऐसी जगह बनाई की आज तक कोई उन्हें भूला नहीं पाया. वहीं हर सीजन में उनका जिक्र सुनने को मिल जाता है. लेकिन हाल ही में बिग बॉस 18 के इस वीकेंड का वार पर जब उनका जिक्र हुआ तो कुछ अटपटा लगा क्योंकि सलमान खान की जगह शो को होस्ट करने पहुंचीं डायरेक्टर फराह खान ने करणवीर मेहरा की सिद्धार्थ शुक्ला से तुलना कर दी, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब रिएक्शन दिया तो वहीं कई लोगों ने कहा कि क्या उन्होंने बिग बॉस 13 ध्यान से नहीं देखा. इसकी वजह करण वीर मेहरा का व्यवहार था, जो कि सिद्धार्थ शुक्ला की पर्सनैलिटी से बिल्कुल अलग है. 

मिट्टी का तेल नहीं था सिद्धार्थ शुक्ला

सिद्धार्थ शुक्ला अपनी अलग पर्सनैलिटी को लेकर बिग बॉस 13 के पॉपुलर कंटेस्टेंट रहे. रियलिटी शो के शुरूआत से लेकर अंत तक उन्होंने कभी किसी से डरकर कोई फैसला नहीं किया और ना ही किसी लड़ाई को बढ़ाने का काम किया. लेकिन करण वीर मेहरा को शुरूआत से मिट्टी का तेल कहा जाता रहा है क्योंकि वह किसी भी लड़ाई में आग में घी डालने का काम करते हुए नजर आते हैं. 

चुगली नहीं करते थे सिद्धार्थ शुक्ला

सिद्धार्थ शुक्ला ने पूरे बिग बॉस 13 में चुगली नहीं की. वहीं वह उन कंटेस्टेंट में से एक थे, जो अपनी बात सबके सामने रखते थे. जबकि करण वीर मेहरा को अक्सर चुगली करते हुए देखा गया है. 

फायदे की दोस्ती नहीं गाठते थे सिद्धार्थ शुक्ला

आसिम रियाज, आरती सिंह और शहनाज गिल से सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती जगजाहिर है. वह उन दोस्तों में से एक थे, जो सामने कोई भी हो उनके लिए लड़ जाने के लिए तैयार रहते थे. लेकिन जबकि करण वीर मेहरा की दोस्ती देखने में ऐसी लगती है कि मतलब की है. उनकी दोस्त शिल्पा शिरोड़कर ने कई बार उन्हें धोखा दिया. लेकिन वह आवाज नहीं उठा पाए. जबकि कई बार उन्हें दोस्ती का फायदा उठाकर उन्हें उकसाते हुए देखा गया. 

वन मैन शो थे सिद्धार्थ शुक्ला

सिद्धार्थ शुक्ला वन मैन शो थे, जिसे हर कोई जानता है. वह जिस बाद पर अड़ जाते थे वह करके ही रहते थे. लेकिन करणवीर मेहरा को अक्सर लड़ाई से बचते हुए और अक्सर आग में घी डालते हुए देखा गया है. 

जितना खतरनाक गुस्सा उतना ही प्यारा था उनका शांत मजाकिया स्वभाव

बिग बॉस 13 में कई ऐसे पल थे, जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला की अलग और मजाकिया पर्सनैलिटी देखने को मिली. हालांकि उनका गुस्सा तो जगजाहिर है. आसिम रियाज से उनकी लड़ाई को आज भी याद किया जाता है. जबकि रश्मि देसाई के साथ उनकी बहस भी मस्ट वॉच है. लेकिन बात करणवीर मेहरा की हो तो वह अक्सर गंदे जोक और गाली गलौज करते हुए दिखते हैं.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: