
टीवी एक्टर गौरव चोपड़ा की शादी की एक तस्वीर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गौरव चोपड़ा ने रचाई शादी
टीवी के मशहूर एक्टर हैं गौरव
उन्होंने हितिशा से किया विवाह
बिग बॉस से निकलते ही बानी जे गई लंच डेट पर, लेकिन बॉयफ्रेंड के साथ नहीं
गौरव ने शेरवानी के साथ मरून वेलवेट रंग का शॉल अपने कंधे पर रखा हुआ था. गौरव और हितिशा की शादी में केवल उनके फैमिली मेंबर्स और नजदीकी दोस्त ही शामिल हुए. इस शादी में बिग बॉस सीजन 10 में को-कंटेस्टेंट के रूप में रहे उनके साथी व दोस्त करण मेहरा भी पहुंचे. इस दौरान करण की पत्नी निशा रावल भी मौजूद रहीं. आइए देखते हैं गौरव चोपड़ा के शादी की कुछ तस्वीरें और वीडियो.
Another exclusive pic
— Gaurav Chopraa FC(@GauravChopraafc) February 20, 2018
Dulha Dulhan
MrandMrsChopraa@gauravchopraa & #HitishaCheranda pic.twitter.com/nLrV2ebGCI
मीडिया में पहले खबरें आई थी कि गौरव चोपड़ा टीवी की नागिन के नाम से पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय के अच्छी दोस्त थे. दोनों ही एक साथ रिएलिटी शो 'पति पत्नी और वो' में एक साथ नजर आ चुके हैं. गौरव ने टीवी पर 'डोली अरमानों की', 'गुलमोहर ग्रांड', 'लेफ्ट राइट लेफ्ट', 'घर की लक्ष्मी बेटियां' और 'उतरन' जैसे प्रोग्राम में काम कर चुके हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं