
'एक दीवाना था' में डोनल बिष्ट
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
याद्दाश्त खो चुकी है लीड एक्ट्रेस
एक आत्मा रहती है उसके पीछे
हादसे में बाल-बाल बची
यह भी पढ़ें : Padmavati विवाद: रणवीर सिंह ने लिखा Loosing My Religion तो लोगों ने जमकर किया Troll
इन दिनों सीरियल में शरण्या याददाश्त खोने की समस्या से पीड़ित है, और वह अपने बीते कल की बातों को खोजने की कोशिश में लगी है. व्योम उससे प्यार करता है, वह भी यादों के टुकड़ों को जोड़ने के लिए लगातार उसके साथ बना हुआ है. एक सीन में, अंदरूनी गड़बड़ी की वजह से शरण्या कार में फंस जाती है, हालांकि इस शूट के दौरान तकनीकी गड़बड़ी की वजह से दरवाजा लॉक हो गया था, जिस वजह से वे सच में कार में फंस गई थीं.
यह भी पढ़ें : Video : ये है ‘रागिनी एमएमएस रिटर्न्स’ की एक्ट्रेस का Bold फोटोशूट, Internet पर हो रहा है Viral
डॉनल ने इस घटना के बारे में बताया, "हाल ही में, हम एक एक्शन सीक्वेंस शूट कर रहे थे जिसमें मैं कार में फंस जाती हूं. हालांकि, तकनीकी खामी की वजह से कार के दरवाजे हकीकत में अटक गए और कार में धुंआ भरना शुरू हो गया. मेरा गुडलक था कि पूरे क्रू ने मुझे तुरंत ही कार में से बचा लिया क्योंकि मैं क्लॉस्ट्रोफोबिक हूं. यह काफी डरावना अनुभव था और मुझे खुशी है कि मुझे समय से बचा लिया गया!"
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं