विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2024

दूरदर्शन के इस सीरियल की बढ़ी तगड़ी डिमांड, अब ओटीटी पर देगा सारी वेब सीरीज को टक्कर, हर एपिसोड का बेसब्री से करेंगे इंतजार

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज मुंबई में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर स्वराज के पहले सीजन को लॉन्च कर दिया है.

दूरदर्शन के इस सीरियल की बढ़ी तगड़ी डिमांड, अब ओटीटी पर देगा सारी वेब सीरीज को टक्कर, हर एपिसोड का बेसब्री से करेंगे इंतजार
ओटीटी पर रिलीज हुई दूरदर्शन का पॉपुलर सीरियल, फोटो- twitter/@DDNational
नई दिल्ली:


केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज मुंबई में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर स्वराज के पहले सीजन को लॉन्च कर दिया है. इस मौके पर बोलते गुएबश्री ठाकुर ने कहा, "आज हमारे लिए गर्व का पल है और यह हमारे स्वतंत्रता के उन गुमनाम महान नायकों को एक सच्ची श्रद्धांजलि है, जिन्होंने देश के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया." इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यह सीरीज आजादी के अमृत महोत्सव राष्ट्रीय अभियान से प्रेरित है, जिसे देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया है. उन्होंने यह भी कहा की यह सीरियल, जो अगस्त 2022 के महीने में लॉन्च किया गया था, ये एक वीरगाथा है भारत के संग्राम की, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. उन्होंने आगे कहा, यह वो लड़ाइयां हैं जो इतिहास के किताब के पन्नों में कहीं दब गई हैं. ''स्वराज'' इन अनगिनत गुमनाम नायकों और उनके अदम्य साहस की कहानी है."

इस सीरीज पर खुलकर बात करते हुए, श्री ठाकुर ने कहा, ये सीरियल 75 एपिसोड का है, जो हमारे देश के हर कोने से स्वतंत्रता संग्राम के अनजाने नायकों को कवर करता है.  ये हमें आगाज और कोलोनियालिजम के परिनाम को समझने में मदद करता है.  उन्हें आगे कहा, अतीत में, भारत का इतिहास, विदेशी आक्रमणकारियां और शासकों द्वारा उनके राजनीतिक, विचारधारा और आर्थिक हितों के मुताबिक लिखा गया था.  इस ऐतिहासिक सीरियल में, ऐतिहासिक घटनाओं के जरिए संदर्भ पेश किया गया है ताकि 'स्वराज' की अवधारण को दर्शकों के सामने लाया जा सके. अन्होन ये भी कहा कि ये देश और विदेश के दर्शकों को देश की स्पिरिट और हमारी 500 साल लंबी निरंतर स्वतंत्रता हासिल करने के संघर्ष को समझने में मदद करेगा.

अपने इतिहास पर गर्व करने के महत्व पर और बात करते हुए, श्री ठाकुर ने कहा, जो लोग अपनी समृद्ध इतिहास विरासत पर गर्व नहीं करते, वे कभी भी एक अच्छा भविष्य नहीं बना सकते.  अगर हम देश के लिए एक बेहद अच्छा भविष्य बनाना चाहते हैं, तो हमें युवा पीढ़ी में हमारे महान इतिहास के प्रति गर्व का भाव जगाना होगा.  केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने दोहराया कि अमृत काल के अगले 25 वर्षों में, पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में, हम 'विकसित भारत' की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेंगे. इस सीरीज को बनाने में प्रसार भारती के योगदान पर विचार करते हुए, उन्होंने कहा दूरदर्शन और आकाशवाणी द्वार समय-समय पर अलग अलग यादगार प्रोग्राम्स के जरिए नागरिको की भावनाओं और आत्मा को सही दिशा में संचार और मार्गदर्शित करने में भूमिका निभाई  प्रशंसा के काबिल है.

श्री अनुराग ठाकुर ने सभी को एक नए 52 एपिसोड वाले सीरियल "सरदार: द गेम चेंजर" के बारे में बताया, जो सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जन्मजयंती को याद करने के लिए दूरदर्शन पर 10 मार्च, 2024 को लॉन्च किया गया है. इस मौके पर दर्शकों से मुखातिब होते हुए, श्री सुशांत श्रीराम, कंट्री डायरेक्टर, प्राइम वीडियो, इंडिया ने कहा, "ये कोशिश भारत की अनोखी संस्कृति और इतिहास को बढ़ावा दें और भारत की रचनात्मक इकोसिस्टम को मजबूत करने कि हमारी कमिटमेंट के सार को पेश करता है, जैसा कि पिछले साल अमेज़न इंडिया और सूचना और प्रसारण मंत्री के बीच हुए लेटर ऑफ़ एंगेजमेंट में कल्पना की गई थी". 


वहीं, "स्वराज" के प्रोड्यूसर अभिमन्यु सिंह ने कहा कि सीरियल वास्को डी गामा का 1498 में भारत आने से लेकर 1947 में स्वतंत्रता प्राप्ति तक का भारत का सफर दिखता है." सीरियल 'स्वराज' का प्रसारण 14 अगस्त 2022 को हिंदी में डीडी नेशनल पर शुरू हुआ था और बाद में नौ क्षेत्रीय भाषाएं (तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, गुजराती, बंगाली, उड़िया और असमिया) में दूरदर्शन के क्षेत्रीय नेटवर्क पर किया गया.  "स्वराज" प्रोग्राम कोंटीलो पिक्चर्स प्रोडक्शन हाउस को सौपा गया था, जो अपने प्रोफेशनल रिसर्च के लिए जाने जाते हैं और हाई क्वालिटी वाले कंटेंट के लिए पॉपुलर हैं, जो ओटीटी प्लेटफार्मों के लिए भी सूटेबल है.  प्रोग्राम "स्वराज" अब अमेज़न प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है. पहला सीज़न 10 एपिसोड का होगा और ये 7 क्षेत्रीय भाषाएँ - मराठी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, बंगाली और गुजराती में भी उपलबध होगा.  दर्शकों की सुविधा के लिए हिंदी और अंग्रेजी भाषा में भी इसे उपलध किया जा रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com