विज्ञापन
Story ProgressBack

दूरदर्शन पर रामायण के बीच जब आता था ये विज्ञापन तो खिलखिला उठता था हर कोई, पंचायत की मंजू देवी को देख पहचान नहीं पाएंगे आप

आपका बचपन अगर 80 के दशक में बीता है तो आपने दूरदर्शन पर आने वाले विज्ञापन जरूर गला फाड़ फाड़ कर गाए होंगे.

Read Time: 3 mins
दूरदर्शन पर रामायण के बीच जब आता था ये विज्ञापन तो खिलखिला उठता था हर कोई, पंचायत की मंजू देवी को देख पहचान नहीं पाएंगे आप
80 के दशक का ये मजेदार विज्ञापन आपको याद दिला देगा प्यारा बचपन
नई दिल्ली:

टीवी की दुनिया बड़ी ही  रंगीली और मनभावन है. यूं तो टीवी हर दौर में लोगों का मनोरंजन करता आया है लेकिन पुराने दौर की बात ही अलग है. पुराना दौर यानी 80 के दशक का शानदार दौर.उस दौर में आपका बचपन बीता होगा. उस समय टीवी पर आने वाले सीरियल ही नहीं विज्ञापन भी काफी मजेदार और मन मोह लेने वाले आते थे. कई लोग तो उस दौर में विज्ञापनों को भी शौक से देखते थे. अगर आप भी उस दौर में अपना बचपन जीकर आए हैं तो आपको उस दशक के विज्ञापन देखकर नॉस्टैल्जिक होना स्वाभाविक है.  एक ऐसा ही प्यारा सा विज्ञापन आजकल सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहा है.

मसालों के विज्ञापन को देखकर याद आ गया बचपन  
एमडीएच मसालों वाले बाबाजी तो अपनी उम्र के लिए मशहूर थे, लेकिन साथ साथ उनका ब्रांड भी कम पुराना नहीं है. देखा जाए तो मसालों के विज्ञापन पहली बार अस्सी के दौर में भी टीवी पर दिखने शुरू हुए थे. उस दौर में लोग अचंभा करते थे कि कोई मसाले जैसी चीज के लिए भी टीवी पर विज्ञापन दे सकता है क्या भला. लेकिन उस दौर में मसालों का ये एड काफी मशहूर हो गया था. जो भी पके, ऐसा पके, जहां भी जो, खिंचा चला आए. एमडीएच मसाला ऐसी फ्लेवर जगाए, एमडीएच, असली मसाले सच सच. टीवी पर इस विज्ञापन का जिंगल इतना मशहूर हो गया था कि बच्चे खूब मजे लेकर इसे खूब गाया करते थे.

विज्ञापन में नीना गुप्ता और शफी इनामदार दिखे थे
एमडीएच के इस विज्ञापन को देखकर समझ आता है कि उस दौर में एड कैसे बनते थे. परिवार, पति पत्नी, खाने की मेज और ढेर सारे पड़ोसी एक साथ खाते हुए. पारिवारिक मूल्यों को जगाए रखने में अस्सी के दौर के इन विज्ञापनों का एक अहम रोल है. इस विज्ञापन में आपको नीना गुप्ता भी दिखेंगी जो फिलहाल वेब सीरीज पंचायत में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रही हैं. मेल एक्टर का नाम शफी ईनामदार है जो कई सारी फिल्मों और टीवी सीरियलों में दिख चुके हैं. इन दोनों के साथ साथ ढेर और बहुत सारे टीवी एक्टर इस एड में आपको दिख जाएंगे. नीना गुप्ता को देखिए जरा, कितनी यंग और एनर्जेटिक दिख रही हैं और आज भी वो ऐसी ही दिखती हैं. आपको बता दें कि इस जिंगल को विनय मांडके ने प्ले बैक किया था.

वीडियो: वो फिल्म जिसके Producer बने 5 लाख किसान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
कृष्णा अभिषेक की बर्थडे पार्टी में सामने आया आरती सिंह के पति का असली चेहरा, अंदाज देख रह जाएंगे हैरान
दूरदर्शन पर रामायण के बीच जब आता था ये विज्ञापन तो खिलखिला उठता था हर कोई, पंचायत की मंजू देवी को देख पहचान नहीं पाएंगे आप
दलजीत कौर के दूसरे पति ने लगाई तलाक पर मोहर! बोले- उनका यहां से जाना मेरे लिए रिश्ते को...
Next Article
दलजीत कौर के दूसरे पति ने लगाई तलाक पर मोहर! बोले- उनका यहां से जाना मेरे लिए रिश्ते को...
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;