विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2018

वेडिंग एनिवर्सरी पर मालदीव में छुट्टियां मना रहीं दिव्यांका त्रिपाठी, शेयर की कई Photos

टीवी स्टार दिव्यांका त्रिपाठी इन दिनों अपने पति विवेक दहिया के साथ मालदीव में अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मना रही हैं.

वेडिंग एनिवर्सरी पर मालदीव में छुट्टियां मना रहीं दिव्यांका त्रिपाठी, शेयर की कई Photos
मालदीव में छुट्टियां मना रहीं दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिव्यांका-विवेक का दूसरा सालगिरह
मालदीव में मना रही छुट्टियां
शेयर की कई तस्वीरें
नई दिल्ली: टीवी स्टार दिव्यांका त्रिपाठी इन दिनों अपने पति विवेक दहिया के साथ मालदीव में अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मना रही हैं. दिव्यांका ने 2 साल पहले 8 जुलाई को भोपाल में बड़े ही भव्य अंदाज में शादी की थी. दिव्यांका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति के साथ छुट्टियां मनाते हुए कुछ फोटो और बूमबर्ग वीडियो शेयर किये हैं. इसमें वह बेहद ही शानदार ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. दिव्यांका और विवेक मालदीव के बीच पर भी अलग अंदाज में दिखे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'दो साल पहले, इस समय हम संगीत के गानों पर डांस कर रहे थे. आज, यह बेहद शांत समय है.'

इंटरव्यू करते हुए बेहोश हो गया टीवी का ये सुपरस्टार, डर के मारे चिल्लाने लगी कॉमेडियन भारती सिंह
 
 

A post shared by Vivek Dahiya (@vivekdahiya) on


विवेक दहिया ने भी बेहद प्यार भरे अंदाज में अपनी पत्नी दिव्यांका को विश किया. मालदीव लैंड होने से पहले यह कपल श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में रुका था. जहां की कुछ तस्वीरें दोनों ने शेयर की. दिव्यांका त्रिपाठी ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ सीरियल से सुर्खियों में आई थीं, और उन्होंने इस सीरियल में डबल रोल किया था. उनका शो ‘ये है मोहब्बतें’ 2013 में शुरू हुआ था, और अभी तक चल रहा है. इसकी लोकप्रियता बरकरार है, और इशिता के कैरेक्टर को सभी पसंद करते हैं.

पति की इस हरकत से परेशान दिव्यांका त्रिपाठी ने उन्हें सिखाया सबक, 22 लाख बार देखा गया Video
 
 

A post shared by Vivek Dahiya (@vivekdahiya) on


दिव्यांका त्रिपाठी मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत आकाशवाणी में बतौर एंकर की थी. उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत दूरदर्शन की टेलीफिल्म्स से की थी. 2017 में वे पति विवेक दहिया के साथ 'नच बलिये' में शामिल हुई थीं और वे शो की विजेता भी बनी थी.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com