
हाल ही में अपने बेटे रूहान के साथ जम्मू-कश्मीर में छुट्टियां मना रहे टीवी स्टार्स दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद सुर्खियों में थे. उनके करीबियों और फैन्स को उनकी सुरक्षा की चिंता थी. इसे देखते हुए कपल ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को जानकारी दी कि इस दुखद घटना के होने से पहले ही वे कश्मीर से निकल चुके थे. दीपिका और शोएब ने फैन्स को अपनी सेफ्टी के बारे में अपडेट दी. सेलिब्रिटी कपल के फैन्स ने उनके लिए चिंता जाहिर की क्योंकि वे अपने सोशल मीडिया पर कश्मीर से वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रहे थे.

शोएब ने ये स्टोरी इंस्टा पर शेयर की
दीपिका ने आतंकी हमले से ठीक दो दिन पहले पहलगाम में टहलते हुए खुद का एक वीडियो शेयर किया था. खूबसूरत लोकेशन को दिखाने वाले उनके हालिया पोस्ट को देखते हुए फैन्स तब परेशान हो गए जब यह घटना उसी जगह हुई, जिसे 'मिनी स्विट्जरलैंड' के रूप में जाना जाता है. मंगलवार (22 अप्रैल) को शोएब ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया कि वे सेफ हैं. शोएब ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "हाय दोस्तों, आप सभी हमारी भलाई के लिए चिंतित थे... हम सब सेफ हैं ठीक हैं, आज सुबह ही हम कश्मीर से निकल आए और हम सेफली दिल्ली पहुंच गए. आप सभी की चिंता के लिए धन्यवाद. जल्द ही नया व्लॉग आने वाला है."
पहलगाम आतंकी हमला: 26 पर्यटकों की मौत
पहलगाम के पास मंगलवार दोपहर को हुए हमले में कम से कम छब्बीस लोग आतंकवादियों द्वारा गोली मार दिए गए. जबकि 20 अन्य घायल हो गए. यह घटना दोपहर करीब 3 बजे हुई जब आतंकवादी बैसरन घाटी में पहाड़ से नीचे उतरे और पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी. बता दें कि मिनी स्विट्जरलैंड नाम से मशहूर ये जगह पर्यटकों के बीच खासी मशहूर थी लेकिन अब इस जगह के साथ एक अलग ही दुखद घटना जुड़ गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं