बीआर चोपड़ा के टीवी सीरियल 'महाभारत' का क्रेज एक समय जबरदस्त था. एक-एक किरदार आज भी हर किसी की जेहन में बसा है. इसमें से एक रोल था धृतराष्ट्र (Mahabharat Dhritrashtra) का, जिसे एक्टर गिरिजा शंकर (Girija Shankar) ने निभाया था. अपने पहले ही सीरियल में उन्होंने लोगों के मन में ऐसी जगह बनाई की 36 साल बाद भी लोग उन्हें भूला नहीं पाए हैं. गिरिजा शंकर इन दिनों हॉलीवुड में नाम कमा रहे हैं और अब विदेश में ही रहते हैं. आइए जानते हैं उनकी पूरी जर्नी के बारें में...
एयरफोर्स में जाना चाहते थे महाभारत के 'धृतराष्ट्र'
पंजाब के रहने वाले गिरिजा शंकर का बचपन पटियाला में बीता. वह कभी भी एक्टिंग नहीं करना चाहते थे. उनका सपना एयरफोर्स जॉइन करना था लेकिन वे एयरफोर्स एंट्रेंस एग्जाम क्लीयर नहीं कर पाए और थियेटर करने लगे. 5 साल बाद वे मुंबई आ गए.
'धृतराष्ट्र' का रोल मिलने के बाद कैसा था रिएक्शन
गिरिजा शंकर ने बीआर चोपड़ा के 'महाभारत' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इस सीरियल में उन्हें धृतराष्ट्र का किरदार निभाना था. जब उन्हें इसका ऑफर मिला तो काफी नर्वस हो गए थे, क्योंकि उन्हें इस किरदार के बारें में पता ही नहीं था. सबसे पहले उन्होंने धृतराष्ट्र को समझा. इसके बाद एक नेत्रहीन का किरदार निभाना काफी चैलेंजिंग था लेकिन उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की और उन स्कूलों में जाना शुरू किया, जिसमें नेत्रहीन बच्चे पढ़ा करते थे.
'धृतराष्ट्र' से ही मिली पहचान
गिरिजा शंकर धृतराष्ट्र का किरदार निभाकर लोगों के जेहन में अमर हो चुके हैं. इस सीरियल के बाद उन्होंने कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया लेकिन वह पहचान नहीं मिल पाई जो महाभारत सीरियल में मिली.
अब क्या कर रहे हैं महाभारत के 'धृतराष्ट्र'
गिरिजा शंकर इन दिनों अमेरिका में रहते हैं, वहां वह फेमस फिल्ममेकर हैं. हॉलीवुड फिल्मों में काम करके नाम कमा रहे हैं. लेकिन आज भी वह अपने महाभारत वाले किरदार को नहीं भूले हैं और उसे सबसे यादगार लम्हा बताते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं