टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 13' की चर्चित कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. देवोलीना भट्टाचार्जी टीवी शो 'साथ निभाना साथिया 2' (Saath Nibhaana Saathiya 2) में भी खूब धमाल मचा रही हैं. देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) का एक वीडियो शो के सेट से खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देवोलीना भट्टाचार्जी 'सासू जी तूने मेरी कदर ना जानी' (Sasu Ji Tune Meri Kadar Na Jani) पर डांस करती दिख रही हैं.
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) का यह वीडियो 'साथ निभाना साथिया 2' का है. फैन पेज से वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में देवोलीना भट्टाचार्जी जबरदस्त जबरदस्त डांस और एक्सप्रेशंस देती नजर आ रही हैं. वीडियो में देवोलीना भट्टाचार्जी लाल रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं. वीडियो को अभी तक 52 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फैन्स वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन में चल रही कांटे की टक्कर, सनी लियोन बोलीं- ये सस्पेंस मुझे मार देगा...
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. देवोलीना इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. वह आए दिन अपनी लेटेस्ट तस्वीरें यहां शेयर करती रहती हैं. बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी ने स्टार प्लस पर आने वाले सीरियल 'साथ निभाना साथिया' से अपनी जबरदस्त पहचान बनाई थी. इस सीरियल में एक्ट्रेस ने एक आदर्श बहू का किरदार निभाया था. सीरियल के बाद देवोलीना भट्टाचार्जी ने बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के जरिए भी खूब सुर्खियां बटोरीं. हालांकि, चोट लगने के कारण देवोलीना को शो बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा था.
Egg Masala Curry Recipe | कैसे बनाएं एग करी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं