
'दीया और बाती हम' (Diya Aur Bati Hum) फेम एक्ट्रेस दीपिका सिंह (Deepika Singh) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. अपने काम से दीपिका सिंह ने दर्शकों के दिलों में खूब जगह बनाई है. इन दिनों दीपिका सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दीपिका अपने पति रोहितराज गोयल के साथ मिलकर 'लेजा रे (Leja Re)' गाने पर क्यूट एक्सप्रेशंस दे रही हैं. वीडियो में दीपिका ने साड़ी पहनी हुई है, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं.
दीपिका सिंह (Deepika Singh) और रोहित राज (Rohitraj Goyal) के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें, हाल ही में दीपिका सिंह का एक और वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में एक्ट्रेस अमिताभ बच्चन की कविता पर जबरदस्त डांस स्टेप्स करती नजर आ रही थीं.
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब 'दीया और बाती हम' फेम एक्ट्रेस दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने अपने वीडियो से इस कदर सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हो. इससे पहले भी उनके कई वीडियो और फोटो सुर्खियों में रह चुके हैं. दीपिका सिंह अकसर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटो और वीडियो साझा कर फैंस से भी जुड़ी रहती हैं. बता दें कि दीपिका सिंह एक मशहूर टीवी एक्ट्रेस हैं. उन्हें स्टार प्लस के सीरियल दीया और बाती हम से संध्या के रूप में जबरदस्त पहचान मिली. इसके बाद वह सीरियल कवच में भी नजर आईं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं