टीवी शो 'दिया और बाती हम' की संध्या बींदणी यानी दीपिका सिंह फिलहाल भले ही इंडस्ट्री से दूर हों लेकिन लाइमलाइट में रहने का वो कोई भी मौका नहीं छोडतीं. यही वजह है कि दीपिका सिंह का सोशल मीडिया अकाउंट उनकी दिलकश तस्वीरों और जबरदस्त डांस वीडियो से भरा पड़ा है. कभी डांस में उनकी क्यूट अदाएं देखने को मिलती है तो कभी तस्वीरों में उनकी खूबसूरत सी स्माइल नजर आती है. दीपिका सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं जो लगातार अपने फैंस के लिए अपनी एक्टिविटी शेयर करती रहती हैं. एक बार फिर दीपिका ने इंस्टाग्राम पर अपना एक डांस वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है.
दीपिका ने किया अंग्रेजी गाने पर डांस
दीपिका सिंह को जितना लोग उनकी लाजवाब एक्टिंग के लिए जानते हैं उतना ही उनके डांस को भी पसंद किया जाता है. यही वजह है कि दीपिका अक्सर अपने फॉलोवर्स के लिए डांस वीडियो साझा करती रहती हैं. उनके अलग-अलग डांसिंग स्टाइल सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं. एक बार फिर दीपिका सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट से एक अंग्रेजी गाने पर थिरकते करते हुए का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दीपिका सिंगर 'Doja cat' के गाने 'Let me be your women' पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. दीपिका इस वीडियो में डेनिम का क्रॉप टॉप और जींस पहनी हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने स्पोर्ट्स शूज कैरी किए हुए हैं और उनकी हेयर स्टाइल सब का ध्यान खींच रही है. दीपिका ने बेहद प्यारी सी हेयर स्टाइल बनाई है जिसमें उनके एक तरफ के बाल खुले हुए हैं और दूसरी तरफ साइड में उन्होंने एक चोटी बना रखी है. दीपिका इस वीडियो में हमेशा की तरह बहुत ही क्यूट और खूबसूरत नजर आ रही हैं. (Video देखने के लिए यहां क्लिक करें)
फैन्स ने यूं की तारीफ
दीपिका सिंह के इंस्टाग्राम पर फैंस की भरमार है जो उनकी हर अदा से प्यार करते है. वहीं दीपिका के इस वीडियो फैन्स उनके पर उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। उनके एक फैन ने कमेंट मे लिखा है 'सुपर्ब एनर्जी', तो किसी ने लिखा है 'बहुत शानदार'.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं