Dance India Dance 7: टीवी की दुनिया में डांस का सबसे धमाकेदार शो 'डांस इंडिया डांस 7 (Dance India Dance 7)' हर हफ्ते कोई ना कोई धमाल जरूर मचाता है. डांस के इस धमाकेदार शो में कोई भी अपने आपको नाचने से नहीं रोक पाता है. इस बार तो खुद क्रिकेट की दुनिया के दिग्गज और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) भी अपने आप को नाचने से नहीं रोक पाए हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब कपिल देव (Kapil Dev) ने किसी शो के मंच पर डांस किया हो. भारतीय दिग्गज कपिल देव (Kapil Dev) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.
बॉलीवुड डायरेक्टर ने डिलीट किया ट्विटर एकाउंट, कहा-परिवार को आए दिन मिल रही हैं धमकियां
For the first time ever on Indian television! Kapil Ji couldn't stop himself to vibe with the tribe!
— Zee TV (@ZeeTV) August 9, 2019
Tune in to Zee TV this Sat-Sun at 8 pm to watch @zeetv_did - #BattleOfTheChampions.#DanceKaJungistaan #Raftaar #Bosco #KareenaKapoorKhan #KaranWahi @therealkapildev pic.twitter.com/PkvcNtreVP
जी टीवी के ट्विटर एकाउंट पर रिलीज हुए 'डांस इंडिया डांस 7 (Dance India Dance 7)' के अपकमिंग प्रोमो में दिखाई दे रहा है कि शो के जज और बाकी कंटेस्टेंट्स के काफी बोलने के बाद कपिल देव (Kapil Dev) मंच पर आकर सबके साथ भांगड़ा करते हैं. 'डांस इंडिया डांस 7' के मंच पर उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर, रफ्तार, बॉस्को और शो के बाकी सदस्य भी मौजूद थे. इस वीडियो को जी टीवी ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा, "भारतीय टेलीविजन में पहली बार कपिल जी खुद को नहीं रोक पाए."
For the first time ever, the Harayana Hurricane will lock horns with Begum of Bollywood.#DanceIndiaDance #BattleOfTheChampions #DanceKaJungistaan
— ZEE5 (@ZEE5India) August 8, 2019
Presented by
Birla White WallCare Putty – Yehi Hai Asli Putty#KareenaKapoor @BoscoMartis @raftaarmusic @therealkapildev pic.twitter.com/jT2jSnN2Ng
इस वीडियो के अलावा कपिल देव (Kapil Dev) का एक और वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था. वीडियो में दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर के साथ क्रिकेट खेलते दिखाई दे रहे थे. इस वीडियो में पहले कपिल देव ने बॉलिंग की थी. उनकी बॉलिंग के दौरान करीना कपूर ने खूब चौंके छक्के भी मारे थे. बता दें कि शो के सेट पर कपिल देव को देखकर करीना कपूर काफी खुश हो गई थीं. यहां तक कि उन्होंने अपने बेटे तैमूर के लिए उनसे एक बैट पर ऑटोग्राफ भी लिया था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं