देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. अभी तक 315 केस सामने आ चुके हैं. चार लोगों की मौत हो चुकी है. बीते गुरुवार पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इस मुद्दे पर देश की जनता को संबोधित किया था. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की थी. साथ ही पीएम मोदी ने 22 मार्च यानी आज जनता से 'जनता कर्फ्यू' (Janta Curfew) लगाने का आह्वान किया था. अब इस पर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का रिएक्शन आया है. कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह जनता को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं.
बता दें, जनता कर्फ्यू (Janta Cufew) का मतलब था कि 22 मार्च को यानी आज के दिन लोग घरों से बाहर न निकलें और इस वायरस को हराने में सरकार का सहयोग करें. वहीं, कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने वीडियो में कह रहे हैं, "जैसा की आप सब जानते हैं कि इस वक्त कोरोनावायरस (Coronavirus) पूरे विश्व में तेजी से फैल रहा है. पूरे विश्व की सभी सरकारें और डॉक्टर्स दिन रात मेहनत कर रहे हैं इस वायरस को रोकने के लिए और हमारी सरकार और डॉक्टर्स भी मेहनत कर रहे हैं. तो ऐसे में हम सबका भी फर्ज बनता है."
कपिल शर्मा (Kapil Sharma Video) आगे कह रहे हैं, "हम अपना योगदान अपने घरों में रहकर दे सकते हैं, हाथों को साफ रखें, जब तक जरूरी ना हो घर से बाहर ना निकले." कपिल शर्मा ने 'जनता कर्फ्यू' को लेकर कहा कि जबतक हम सब लोग इसमें मिलकर अपना योगदान नहीं देंगे तब तक इस समस्या से निजात नहीं पा सकेंगे. कपिल शर्मा का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं