
पृथ्वी वल्लभ और पाइरेट्स ऑफ द कैरीबियन के सीन
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नया ट्विस्ट आने वाला है शो में
आशीष शर्मा हैं लीड रोल में
ऐतिहासिकता का पुट है सीरियल में
मार्खेज के 10 बेहतरीन Quotes,'हर इंसान की तीन लाइफ होती हैंः पब्लिक, प्राइवेट और सीक्रेट'

अपने इस नए जैक स्पैरो लुक के बारे में आशीष कहते हैं, “मेरे ख्याल से जॉनी डेप विश्व सिनेमा में सबसे सम्मानित एक्टर्स में से एक हैं. पाइरेट सीरीज में जैक स्पैरो के रूप में उनकी परफॉर्मेंस प्रशंसनीय है. निर्माताओं ने मेरे लुक को जैक स्पैरो की फील दी है. यह सिर्फ लुक के बारे में नहीं है, मैंने धरती के लुक में सफल होने के लिए बॉडी लैंग्वेज पर भी कड़ी मेहनत की है. मैंने इसका भारतीयकरण किया है और ग्रामीण हावभाव और बॉडी लैंग्वेज से इसे देसी बनाया है. यथार्थता बनाए रखने के लिए, मैंने इसके लिए मालवा क्षेत्र की बोली को अपनाया है. यह अनुभव बहुत मजेदार था.”
टीवी के सुपरस्टार रोनित रॉय और मोना सिंह हुए रोमांटिक, Video हो गया वायरल
कुछ हटकर करना अच्छा है लेकिन कुछ नया हो तो मजा भी आए क्योंकि जैक स्पैरो को तो हम कई बार देख चुके हैं, ऐसे में ‘पृथ्वी वल्लभ’ में कुछ नया अंदाज आता तो डिश ज्यादा जायकेदार होती.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं