आज रात होगी बिग बॉस 11 के विजेता की घोषणा.
नई दिल्ली:
आज रात बिग बॉस-11 का फिनाले होने वाला है और एपिसोड पहले ही शूट हो चुका है. फिनाले में शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता, हिना खान और पुनीश शर्मा में मुकाबला है. इन चार लोगों में सिर्फ पुनीश ही कॉमनर हैं बाकी तीन लोग सेलेब्रिटी हैं. पिछले साल मनवीर गुर्जर एक कॉमनर ही थे और वे विजेता रहे थे. इस बार भी लग रहा था कि कॉमनर की जीत हो सकी है. लेकिन बिग बॉस-11 से जुड़े सूत्रों से खबर आ रही है कि पुनीश शर्मा मुकाबले से बाहर हो गए हैं. वे फिनाले में बाहर होने वाले पहले कंटेस्टेंट हैं. अगर सूत्रों की ये खबर सही रहती है तो बिग बॉस-11 में कॉमनर का दावा खत्म हो जाएगा.
Bigg Boss 11: फिनाले में बाहर हुआ ये मास्टरमाइंड, अब इन दो के बीच होगा महा-मुकाबला
वैसे भी इस बार माना जा रहा है कि शिल्पा शिंदे विजेता हो सकती हैं क्योंकि उनको लेकर जबरदस्त हाइप है और हर जगह से यही खबरें आ रही हैं कि शिल्पा शिंदे ही जीतेंगी. ट्विटर पर भी कुछ ऐसा ही ट्रेंड कर रहा है. सट्टा बाजार में भी शिल्पा शिंदे को लेकर ही बड़ा दांव चल रहा है. लेकिन फिनाले का रिजल्ट देखना दिलचस्प होगा क्योंकि चाहे कितने भी कयास लगा लिए जाएं जनता के मूड को भांपना आसान नहीं है.
VIDEO: सलमान खान से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Bigg Boss 11: फिनाले में बाहर हुआ ये मास्टरमाइंड, अब इन दो के बीच होगा महा-मुकाबला
Puneesh, who has got the least number of votes, Evicted. So now the fight continues between Hina, Vikas and Shilpa as the winner will be announced Live at around 11 pm #BB11 #BB11Finale
— The Khabri (@BiggBossNewz) January 14, 2018
Bigg Boss 11 के फिनाले पर अर्शी खान पहनेंगी ये ड्रेस, कीमत है 6.25 लाख रु.only puneesh Evict hva hai abi tk #BB11Finale #BB11 pic.twitter.com/NGkSRK9dIY
— The Khabri (@BiggBossNewz) January 14, 2018
वैसे भी इस बार माना जा रहा है कि शिल्पा शिंदे विजेता हो सकती हैं क्योंकि उनको लेकर जबरदस्त हाइप है और हर जगह से यही खबरें आ रही हैं कि शिल्पा शिंदे ही जीतेंगी. ट्विटर पर भी कुछ ऐसा ही ट्रेंड कर रहा है. सट्टा बाजार में भी शिल्पा शिंदे को लेकर ही बड़ा दांव चल रहा है. लेकिन फिनाले का रिजल्ट देखना दिलचस्प होगा क्योंकि चाहे कितने भी कयास लगा लिए जाएं जनता के मूड को भांपना आसान नहीं है.
VIDEO: सलमान खान से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं