
बिग बॉस में लग्जरी टास्क
नई दिल्ली:
आज बिग बॉस के घर में लग्जरी बजट टास्क है और इस टास्क के जरिये अगले हफ्ते के कप्तान के उम्मीदवार भी तय होंगे. लेकिन आज के दिलचस्प टास्क में एक जबरदस्त झटका भी है. इस कार्य का असर घर की कैप्टेंसी और लग्जरी बजट टास्क पर तो पड़ेगा ही इसके अलावा इसका सीधा असर बिग बॉस-11 की विनिंग राशि पर भी पड़ेगा. इस टास्क के लिए बिग बॉस हाउस के गार्डन एरिया को अंतरिक्ष में तब्दील कर दिया गया. इस टास्क का नाम दिया गया ‘मिशन बीबी 11.’ हितेन तेजवानी इस टास्क के बारे में घर के सदस्यों को बताएंगे. इस टास्क के दौरान शिल्पा शिंदे, अर्शी खान और हिना खान के तेवर देखने वाले होंगे.
यह भी पढ़ें : Bigg Boss 11: आकाश ददलानी ने इस कंटेस्टेंट के प्राइवेट पार्ट्स पर किया कमेंट
यह भी पढ़ें : इश्क की खातिर सेक्स चेंज कराने को तैयार था Bigg Boss का ये कंटेस्टेंट
लेकिन बिग बॉस ने यहां पर जबरदस्त चाल चली है. टोन के दौरान जो भी घर से बाहर होगा वह कैप्टेन बनने का दावेदार तो बन जाएगा लेकिन उसके नाम पर तय की गई राशि को विनिंग एमाउंट में से काट लिया जाएगा. इस तरह जितने घर के सदस्य बाहर होते जाएंगे पैसे कटते जाएंगे. फिर यह बात किसी को नहीं मालूम कि उसके नाम से कितनी रकम तय की गई है. इस तरह इस टास्क के दौरान भी हंगामा तय है और जिसके सिर सबसे ज्यादा राशि होगी, ठीकरा भी उसके सिर फूटना तय है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
यह भी पढ़ें : Bigg Boss 11: आकाश ददलानी ने इस कंटेस्टेंट के प्राइवेट पार्ट्स पर किया कमेंट
घर के सदस्यों को विनिंग राशि को 50 लाख रु. रखने के लिए इस टास्क में आखिरी तक बना रहना होगा. लेकिन हर एस्ट्रोनॉट के नाम के साथ बिग बॉस ने एक राशि तय की है. किस के नाम कितनी राशि है यह गार्डन एरिया में बंद लिफाफों में लिखकर रखी गई है. इस टास्क के दौरान बिग बॉस समय-समय पर एक टेकऑफ टोन बजाएंगे. इस दौरान रॉकेट में सवार घर के सदस्य के पास मौका होगा कि अगर वह चाहे तो टास्क छोड़कर रॉकेट से बाहर आ सकता है.It's the "Mission #BB11" task for the luxury budget this week! Find out how well the housemates perform tonight at 10:30pm! #BBSneakPeek pic.twitter.com/taQWPrIOSP
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 7, 2017
यह भी पढ़ें : इश्क की खातिर सेक्स चेंज कराने को तैयार था Bigg Boss का ये कंटेस्टेंट
लेकिन बिग बॉस ने यहां पर जबरदस्त चाल चली है. टोन के दौरान जो भी घर से बाहर होगा वह कैप्टेन बनने का दावेदार तो बन जाएगा लेकिन उसके नाम पर तय की गई राशि को विनिंग एमाउंट में से काट लिया जाएगा. इस तरह जितने घर के सदस्य बाहर होते जाएंगे पैसे कटते जाएंगे. फिर यह बात किसी को नहीं मालूम कि उसके नाम से कितनी रकम तय की गई है. इस तरह इस टास्क के दौरान भी हंगामा तय है और जिसके सिर सबसे ज्यादा राशि होगी, ठीकरा भी उसके सिर फूटना तय है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं