बिग बॉस सीजन 9 का नाम बदल कर 'बिग बॉस डबल ट्रबल' रखा गया. इस सीजन के भी होस्ट सलमान खान ही थे, लेकिन इस बार नए थीम के साथ बिग बॉस में एंट्री हुई. घर में एक पट्टे में बंधे हुए दो कंटेस्टेंट को घर में भेजा गया. कुल 14 कंटेस्टेंट को 7 जोड़ियों में बनाकर भेजा गया और टास्क और बिग बॉस के शर्तों के अनुसार खिलाड़ी पट्टे से अलग होकर खेलने लगे. फिलहाल इस सीजन में कुल 6 वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई. यह सीजन भी काफी सफल रहा.
किस सेलिब्रिटी ने ली थी एंट्री?
इस सीजन में दिगांगना शूर्यवंशी (टीवी एक्ट्रेस), प्रिंस नरूला (रिएलिटी स्टार), रुपल त्यागी (टीवी एक्ट्रेस), किश्वर मर्चेंट (टीवी एक्ट्रेस), सुयेश राय (टीवी एक्टर), अमन वर्मा (टीवी एक्टर), रिमी सेन (फिल्म एक्ट्रेस), युविका चौधरी (एक्ट्रेस), विकास भल्ला (एक्टर सिंगर), मंदाना करीमी (इरानियन फिल्म एक्ट्रेस), रोसेल रॉय (मॉडल), अंकित गेरा (टीवी एक्टर), कीथ (एक्टर), अरविंद वेधा (सिंगर) आए थे. जबकि वाइल्ड कार्ड एंट्री में ऋषभ सिन्हा (टीवी एक्टर), पुनीत वशिष्ठ (एक्टर), कवलजीत सिंह (फैशन डिजाइनर), प्रिया मलिक (टीचर), नूरा फतेही (मॉडल) और गीजल ठकराल (मॉडल) पहुंचे थे.
इस सीजन में क्या था विवाद?
बिग बॉस सीजन 9 में सबसे ज्यादा विवादित रहने वाली इरानियन एक्ट्रेस मंदाना करीमी थी, वह ऐसी एकलौती सदस्य थीं जोकि सबसे किसी न किसी बात पर झगड़ा हुआ. सबसे बड़ा विवाद तब हुआ, जब भूत बंगला टास्क के दौरान किश्वर ने मंदाना पर धक्का देने का आरोप लगाया और जिसपर किश्वर के बॉयफ्रेंड सुयेश राय मंदाना को चिल्लाते हुए धमकी दी कि अगर किश्वर को हाथ भी लगाया तो उनका हाथ तोड़ देंगे. टास्क के बाद भी सुयेश ने मंदाना को धमकी दी जोकि पूरे घरवालों ने देखा. इस पर मंदाना ने कहा मैं इस घर में असुरक्षित महसूस कर रही हूं.
कौन बना था विनर?
शुरूआत से अच्छा गेम खेलते हुए कई टास्क को शानदार तरीके से करते हुए प्रिंस नरूला इस सीजन के विनर बने. हालांकि उन्होंने पूरे सीजन में किश्वर के साथ अच्छा गेम खेला और आखिरी में अपनी जीती हुई ट्रॉफी किश्वर के हाथों में थमाई थी. बता दें कि दूसरे नंबर पर ऋषभ और तीसरे पर मंदाना करीमी रहीं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं