
Bigg Boss OTT 4: ‘बिग बॉस' के फैंस के लिए खुशखबरी है. शो को लेकर बड़ा अपडेट सामने आय है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘बिग बॉस ओटीटी 4' कैंसिल नहीं हुआ है.सामने आई जानकारी के मुताबिक ‘बिग बॉस ओटीटी' का चौथा सीजन का प्रीमियर जियो हॉट स्टार पर ही होगा. ‘बिग बॉस' से संबंधित जानकारी देने वाले पेज ने अप़डेट दिया है. ‘बिग बॉस तक' ने एक्स पर पोस्ट शेयर की है, जिसके मुताबिक ‘बिग बॉस ओटीटी 4' अगस्त में शुरू हो सकता है. ‘बिग बॉस तक' ने लिखा, “'बिग बॉस ओटीटी सीजन 4' का प्रीमियर जियोहॉटस्टार (JioHotstar) पर होगा. इसे सलमान खान होस्ट करेंगे. इसके अगस्त के पहले हफ्ते में शुरू होने की संभावना है.”
इसके अलावा, कुछ दिन पहले गॉसिप टीवी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसमें कहा गया था कि ‘बिग बॉस 19' इस बार पांच महीने चलेगा. इसकी शुरुआत 30 जुलाई को होगा और यह जनवरी 2026 में खत्म होगा. साथ ही यह भी दावा किया गया था कि ‘बिग बॉस ओटीटी' सस्पेंड हो गया था.
हालांकि अगर ‘बिग बॉस 19' 30 जुलाई से शुरू होगा तो ‘बिग बॉस ओटीटी 4' अगस्त में शुरू नहीं हो सकता. इतने कम अंतर के साथ दो शो एक साथ नहीं चल सकता. ऐसे में फैंस का कन्फ्यूजन बढ़ गया है कि ‘बिग बॉस 19' और ‘बिग बॉस ओटीटी 4' में से कौन-सा शो आएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं