बिग बॉस का सीजन 13 सुपरहिट रहा था. इस सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था. बिग बॉस के सीजन 13 में खूब लड़ाई देखने को मिली थी. एक लड़ाई ऐसी थी जिसे अभी भी याद किया जाता है. इसमें विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली की लड़ाई है. विशाल और मधुरिमा डेट कर चुके थे. शो में मधुरिमा की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी. मधुरिमा ने विशाल को फ्राईपैन से मारा था. जिसका वीडियो आज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है.
बिग बॉस के घर में लड़ाई विशाल के मधुरिमा के ऊपर पानी डालने से हुई थी. उसके बाद मधुरिमा को गुस्सा आ जाता है. वो विशाल को जाकर फ्राई पैन से बहुत देर तक मारती हैं. वो उसे बैक पर इतनी देर तक मारती रहती हैं कि पैन टूट जाता है. इसके बाद सारे घरवाले इकट्ठे हो जाते हैं.
बिग बॉस की इस पुरानी लड़ाई को देखने के बाद लोगों को पुराने दिन याद आ गए और वो ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सिद्धार्थ कह रहा है- मैं टॉयलेट गया था 2 मिनट के लिए रुक सकते थे मेरे लिए. वहीं दूसरे ने लिखा- सिद्धार्थ ये देखना चाहता था. भाई मेरी हालत बिल्कुल सिद्धार्थ भाई जैसी थी जिस दिन स्कूल ना जाऊं कितने सारे कांड हो जाते थे.
बता दें अब बिग बॉस का सीजन 18 शुरू हो चुका है. इस सीजन की शुरुआत से ही लड़ाइयां होना शुरू हो गई हैं. हर किसी के अभी से कुछ फेवरेट कंटेस्टेंट बन गए हैं. नए सीजन के साथ ही कई बवाल होने शुरू हो चुके हैं. आए दिन कोई न कोई लड़ता नजर आता है मगर सीजन 13 की विशाल और मधुरिमा की लड़ाई आज तक कोई नहीं भुला पाया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं