विज्ञापन
This Article is From May 07, 2020

बिग बॉस कंटेस्टेंट ने गिनवाए सरकार के पास 67,000 करोड़ रुपये, बोले- PM नए बंगले, दफ्तर पर पैसा खर्च...

बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla) ने पीएम मोदी (PM Modi) को लेकर ट्वीट किए हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर खूब पढ़ा जा रहा है.

बिग बॉस कंटेस्टेंट ने गिनवाए सरकार के पास 67,000 करोड़ रुपये, बोले- PM नए बंगले, दफ्तर पर पैसा खर्च...
बिग बॉस कंटेस्टेंट ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) पहले ही देश पर अपना कहर बरपा रहा है, इसी बीच आज आंध्र प्रदेश के विजाग में एक प्लांट (Vizag Gas Leak) से गैस का रिसाव हो गया. जिसकी वजह से 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 1,000 लोग बीमार हो गए. बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट और सामाजिक मसलों को प्रमुखता से रखने वाले तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla) ने ट्वीट किए हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर खूब पढ़ा जा रहा है. तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) से अपील की है कि वह विभिन्न संस्थानों से लिए गए पैसे का इस्तेमाल कोविड-19 से जंग और विजाग के लिए लोगों के लिए करें.

बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla) ने ट्वीट में लिखा, 'भारत को वर्ल्ड बैंक से 7,000 करोड़ रुपये, एडीबी से 15,000 करोड़ रुपये, आईएमएफ से 30,000 करोड़ रुपये लिए हैं जबकि पीएम केयर फंड में 15,000 करोड़ रुपये हैं. माननीय प्रधानमंत्री को पारदर्शिता दिखानी चाहिए और विजाग गैस लीक (Vizag Gas Leak) पीड़ितों के मदद के लिए इस्तेमाल करना चाहिए.. '

तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla) ने एक और ट्वीट किया, 'विजाग त्रासदी और कोविड 19 से जंग के मद्देनजर मैं उम्मीद करता हूं कि पीएम श्री मोदी जी अपने लिए नए बंगले, दफ्तर और हवाई जहाज पर पैसा नहीं खर्च करेंगे बल्कि कोविड वॉरियर्स, मरीजों और विशाखापट्टनम के लोगों की मदद करेंगे.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com