कोरोना वायरस (Coronavirus) पहले ही देश पर अपना कहर बरपा रहा है, इसी बीच आज आंध्र प्रदेश के विजाग में एक प्लांट (Vizag Gas Leak) से गैस का रिसाव हो गया. जिसकी वजह से 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 1,000 लोग बीमार हो गए. बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट और सामाजिक मसलों को प्रमुखता से रखने वाले तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla) ने ट्वीट किए हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर खूब पढ़ा जा रहा है. तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) से अपील की है कि वह विभिन्न संस्थानों से लिए गए पैसे का इस्तेमाल कोविड-19 से जंग और विजाग के लिए लोगों के लिए करें.
From the World Bank India has received Rs 7000 crore, ADB Rs 15,000 crore, IMF Rs 30,000 cr & PM-CARES Fund has over Rs 15,000 crore. The hona'ble @PMOIndia must be transparent & use some of this money to help the #VizagGasLeak victims .
— Tehseen Poonawalla Official (@tehseenp) May 7, 2020
बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla) ने ट्वीट में लिखा, 'भारत को वर्ल्ड बैंक से 7,000 करोड़ रुपये, एडीबी से 15,000 करोड़ रुपये, आईएमएफ से 30,000 करोड़ रुपये लिए हैं जबकि पीएम केयर फंड में 15,000 करोड़ रुपये हैं. माननीय प्रधानमंत्री को पारदर्शिता दिखानी चाहिए और विजाग गैस लीक (Vizag Gas Leak) पीड़ितों के मदद के लिए इस्तेमाल करना चाहिए.. '
I hope in the wake of the #Vizag tragedy & the battle with #COVIDー19 our hona'ble @PMOIndia shri Modi ji does not splurge on a new mansion, offices &planes for himself but helps our citizens from #Vishakapatnam & #COVID warriors & patients across India
— Tehseen Poonawalla Official (@tehseenp) May 7, 2020
तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla) ने एक और ट्वीट किया, 'विजाग त्रासदी और कोविड 19 से जंग के मद्देनजर मैं उम्मीद करता हूं कि पीएम श्री मोदी जी अपने लिए नए बंगले, दफ्तर और हवाई जहाज पर पैसा नहीं खर्च करेंगे बल्कि कोविड वॉरियर्स, मरीजों और विशाखापट्टनम के लोगों की मदद करेंगे.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं