कृषि कानून को लेकर किसान आंदोलन (Kisan Andolan) कर रहे हैं और दिल्ली के सिंघु बार्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों की मांग है कि वह बिना किसी शर्त पर ही सरकार से बातचीत करेंगे. वहीं किसान आंदोलन को लेकर सरकार के रवैये को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है. बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट और पॉलिटिकल ट्रेंड वॉचर तहसीन पूनावाला ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर तंज कसा है. तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla) लगातार पीएम नरेंद्र मोदी पर किसान आंदोलन को लेकर निशाना साध रहे हैं और अब उनके मशहरूमों को लेकर ट्वीट किया है.
Most Hon'ble Saheb eats Morel Mushrooms EVERYDAY that costs around Rs 30,000/- a kg but poor farmers are taunted for eating Biryani ( ingredients: humble rice, chilly, tomatoes, potatoes in some cases etc) which a poor farmer grows!
— Tehseen Poonawalla Official (@tehseenp) November 30, 2020
Gazab FAKEER hain #NewIndia walla Baba!
तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर निशाना साधते हुए लिखा है, 'सबसे माननीय साहेब मॉरेल मशरूम रोजना खाते हैं जिसकी कीमत 30,000 रुपये प्रति किलो है लेकिन गरीब किसान को बिरयानी (सामग्रीः साधारण चावल, हरी मिर्च, टमाटर, आलू और कुछ मामलों में इत्यादि) खाने पर ताना मारा जाता है जिसकी सामग्री खुद गरीब किसान उगाते हैं! गजब फकीर है न्यू इंडिया वाला बाबा!'
What is this "variable" Saheb gets ? Is it based on performance ? cause if that is the parameter ..Saheb should not get any salary infact , must be asked to refund our treasury. https://t.co/7XGR4lhZXj
— Tehseen Poonawalla Official (@tehseenp) November 30, 2020
तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla) के इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा, 'सर उनकी बेसिक पे 2,80,000 रुपये है और इसमें वेरिएबल अलग से हैं. इस सैलरी के साथ वह कुछ भी अफोर्ड कर सकते हैं.' इस पर तहसीन ने जवाब दिया, 'यह वेरिएबल क्या हैं जो साहेब को मिलते हैं? क्या यह परफॉर्मेंस बेस्ड हैं? अगर यह मानक है तो साहेब को कई भी सैलरी नहीं मिलनी चाहिए, हमारी ट्रेजरी को इसे लौटाने के लिए कहा जाना चाहिए.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं