
Bigg Boss 19 Contestants List 2025: 31 जुलाई को JioHotstar ने बिग बॉस 19 का पहला टीज़र जारी किया और ऐलान किया कि इसका प्रीमियर 24 अगस्त, 2025 को होगा टीज़र में, सलमान खान ने इस साल की थीम में एक बड़ा ट्विस्ट दिखाया और बताया कि सीज़न 19 में "घरवालों की सरकार" होगी - जो घर के अंदर सत्ता में एक बड़े बदलाव का संकेत है. आइए उन संभावित नामों पर एक नज़र डालते हैं जो नए सीज़न में दिखाई दे सकते हैं.
1. धीरज धूपर: इस साल ससुराल सिमर का और कुंडली भाग्य के अभिनेता धीरज धूपर का नाम सबसे पहले चर्चा में है.

2. अपूर्व मुखीजा: द रिबेल किड के नाम से मशहूर अपूर्व ने समय रैना के शो में अपने विवाद के कारण राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरीं. बाद में वह प्राइम वीडियो के शो द ट्रेटर्स में फैंस की पसंदीदा बन गईं.

मिस्टर फैसू: लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर इस साल के शीर्ष नामों में से एक हैं. उन्हें इससे पहले खतरों के खिलाड़ी 12 में देखा गया था, जहां वह पहले रनर-अप रहे थे.

धनश्री वर्मा: खबरों के मुताबिक, क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पूर्व पत्नी को भी बिग बॉस 19 का हिस्सा बनने के लिए संपर्क किया गया है.

रति पांडे: हिटलर दीदी, मिले जब हम तुम, पोरस, देवी आदि पराशक्ति, बेगूसराय और हर घर कुछ कहता है जैसे धारावाहिकों के लिए जानी जाने वाली यह टीवी अभिनेत्री इस साल बिग बॉस की हिस्सा हो सकती हैं.

हुनर हाली: हुनर 'छल - शह और मात', 'एक बूंद इश्क' और 'थपकी प्यार की' जैसे शो का हिस्सा रही हैं.

श्रीराम चंद्रा: इंडियन आइडल सीज़न 5 के विजेता और सिंगर से कथित तौर पर बिग बॉस के निर्माताओं ने संपर्क किया है

मीरा देवस्थले: उड़ान में चकोर सिंह राजवंशी की भूमिका निभाने के लिए जानी जाने वाली, यह युवा टेलीविजन अभिनेत्री भी एक संभावित प्रतियोगी हो सकती हैं.

भाविका शर्मा: यह टीवी अभिनेत्री मैडम सर और गुम है किसी के प्यार में जैसे शो में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं.

मुनमुन दत्ता: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की अभिनेत्री भी इस साल की एक प्रमुख प्रतियोगी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं