
बिग बॉस 19 को शुरु हुए कुछ ही हफ्ते बीते हैं. लेकिन शुरुआत में ही लड़ाई इतनी बढ़ गई कि बिग बॉस को कड़ा कदम उठाना पड़ा है. इसी बीच शो से एक बड़ी खबर सामने आई है कि दो कंटेस्टेंट के बीच बड़ी लड़ाई के बाद बिग बॉस ने दो कंटेस्टेंट को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया है. इस खबर से फैंस भी काफी हैरान नजर आ रहे हैं. क्योंकि एक कंटेस्टेंट ने तो इसी हफ्ते शो में एंट्री ली है. इससे आप समझ ही गए होंगे कि हम बात कर रहे हैं शहनाज गिल के भाई शहबाज बादेशा की. वहीं दूसरे कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज हैं.
दरअसल, अभिषेक बजाज और शहबाज बादेशा की लड़ाई तब शुरु हुई जब अमाल के साथ अभिषेक कुनिका सदानंद से बहस कर रहे थे. वहीं वह कहती हैं, रिस्पेक्ट शो मत करो अगर दिल में ना हो. इस पर अभिषेक जवाब में कहते हैं, रिस्पेक्ट कमानी होती है. इसी बीच शहबाज बादेशा लड़ाई में कूद पड़ते हैं और कुनिका को सपोर्ट करते हुए कहते हैं कि दिन में तुम हलवा मांगते हो उनसे खाने को और अब ऐसे बाते करते हो. इसके बाद दोनों की लड़ाई बढ़ जाती है.
🚨 BREAKING! Bigg Boss nominated Abhishek & Shehbaz for the entire season as a punishment, not for only 1 week. #BiggBoss19 https://t.co/81mnIbYxuX
— BBTak (@BiggBoss_Tak) September 14, 2025
अमिभेक को इस बात पर गुस्सा आ जाता है और वह कहते हैं अभी अभी आया है तू ज्यादा मत बोल. बाद में दोनों एक-दूसरे को धक्का देते हैं, जिसके बाद लड़ाई फिजिकल हो जाती है और घरवालों को रोकना पड़ता है. इसके बाद मेकर्स क्लिप देखते हैं और फैसला लेते हैं कि शहबाज बादेशा और अभिषेक बजाज को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट किया जाएगा.
Amaal and Kunicka fight over Kitchen duties which led to BIG PHYSICAL FIGHTS between Shehbaz Badesha and Abhishek Bajaj #BiggBoss19 pic.twitter.com/lMn0ws6nPW
— BBTak (@BiggBoss_Tak) September 14, 2025
बता दें, इस हफ्ते शो में सलमान खान वीकेंड का वार पर नहीं नजर आए थे. जबकि फराह खान ने होस्ट की कमाल संभाली थी. जबकि अक्षय कुमार और अरशद वारसी शो में बतौर स्पेशल गेस्ट बनकर अपनी अपकमिंग फिल्म जॉली एलएलबी को प्रमोट करने पहुंचे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं