बिग बॉस 17 अपने 9वें हफ्ते में एंट्री कर चुका है और हर हफ्ते ड्रामा और लड़ाई बढ़ती ही जा रही है. इस हफ्ते सलमान खान के शो में एक नए वाइल्ड कार्ड के-पॉप आइकन ऑरा की एंट्री हुई और मौजूदा कंटेस्टेंट्स में से एक सना रईस खान शो से बाहर हो गईं. अब नए हफ्ते के साथ नए कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हो गए हैं. यानी अब खतरे की तलवार किसी और सिर मंडरा रही है.
पिछले हफ्ते अरुण महाशेट्टी ने इम्यूनिटी हासिल कर ली जिसका मतलब है कि वह नॉमिनेशन से बच गए हैं. बिग बॉस हर हफ्ते कंटेस्टेंट्स के लिए नॉमिनेशन टास्क प्लान करते हैं. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हफ्ते बिग बॉस ने टास्क के बजाय कंटेस्टेंट्स को कन्फेशन रूम में बुलाया और उनसे दो-दो नाम मांगे. बिग बॉस इनसाइडर 'द खबरी' के मुताबिक खानजादी ने रिंकू और ऐश्वर्या को नॉमिनेट किया, ऑरा ने रिंकू और खानजादी को नॉमिनेट किया, नील ने खानजादी और विक्की को नॉमिनेट किया, ऐश्वर्या ने विक्की और खानजादी को नॉमिनेट किया, अनुराग ने अभिषेक और रिंकू को नॉमिनेट किया, रिंकू ने खानजादी और अंकिता को नॉमिनेट किया, अंकिता ने अभिषेक और मन्नारा को नॉमिनेट किया.
Who Nominates Who??
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 10, 2023
Khanjaadi :- Rinku & Aishwarya
Aoora :- Rinku &Khanjadi
Neil :- Khanjaadi & Vicky
Aishwarya :- Vicky & Khanjaadi
Anurag:- Abhishek & Rinku
Rinku :- Khanjaadi & Ankita
Ankita :- Abhishek & Mannara
Isha :- Abhishek & anurag
Samarth :- Abhishek & Vikcy
Mannara…
EXCLUSIVE NOMINATIONS
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 10, 2023
Nominated ContestantS ARE#VickyJain#Khanzaadi
#AbhishekKumar#NeilBhatt
WHO WILL YOU SAVE
वहीं ईशा ने अभिषेक और अनुराग को नॉमिनेट किया, समर्थ ने अभिषेक और विक्की को नॉमिनेट किया, मन्नारा ने अनुराग और अभिषेक को नॉमिनेट किया, विक्की ने ऐश्वर्या और अभिषेक को नॉमिनेट किया, अरुण ने विक्की और अभिषेक को नॉमिनेट किया और अभिषेक ने समर्थ और विक्की को नॉमिनेट किया.
इसके हिसाब से अगर देखा जाए तो बिग बॉस से पूरे सीजन के लिए पहले ही नॉमिनेट किए गए नील भट्ट के अलावा 3 कंटेस्टेंट्स को इस हफ्ते नॉमिनेशन का खतरा झेलना पड़ेगा. विक्की जैन, अभिषेक कुमार और खानजादी का नाम सबसे ज्यादा आया. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते के आखिर में किसका सफर खत्म होता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं