विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2022

बिग बॉस 16 में हुई गोल्डन बॉयज की धमाकेदार एंट्री, वाइल्ड कार्ड के आने से कंटेस्टेंट्स के उड़े तोते

शो में गोल्डन बॉयज की धमाकेदार एंट्री होने जा रही है, जिसका प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

बिग बॉस 16 में हुई गोल्डन बॉयज की धमाकेदार एंट्री, वाइल्ड कार्ड के आने से कंटेस्टेंट्स के उड़े तोते
बिग बॉस 16 में आ रहे हैं गोल्डन बॉयज
नई दिल्ली:

रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है, कभी यहां कंटेस्टेंट्स के बीच होता झगड़ा तो कभी किसी के बीच बढ़ती नजदीकियां शो को टीआरपी की रेस में आगे रखे हुए है. इस बीच शो में अब वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है. शो में दो दमदार कंटेस्टेंट्स आ रहे हैं, जो शो के रोमांच को और भी बढ़ा देंगे. गोल्डन बॉयज के नाम से मशहूर सनी नानासाहेब वाघचौरे और संजय गुज्जर शो में एंट्री करने वाले हैं.

सामने आया बिग बॉस 16 का नया प्रोमो

इसके पहले बीते दिनों शो में फहमान खान की एंट्री हुई थी. लोगों को लगा कि वे इस सीजन के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अब जाकर सच में शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होने जा रही है. गोल्डन बॉयज के नाम से पहचाने जाने वाले सनी नानासाहेब वाघचौरे और संजय गुज्जर शो में धमाकेदार एंट्री कर रहे हैं. बिग बॉस के नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि गोल्डन बॉयज घर में एंट्री कर रहे हैं और इसे वाइल्ड कार्ड एंट्री नहीं बल्कि गोल्डन एंट्री कहा जा रहा है.

A post shared by TellyMasala (@tellymasala)

गोल्डन बॉयज सोशल मीडिया पर हैं मशहूर

बता दें कि सनी नानासाहेब वाघचौरे और संजय गुज्जर सोशल मीडिया पर गोल्डन बॉयज के नाम से बेहद पॉपुलर हैं. ये सोशल मीडिया सेंसेशन अब टेलीविजन के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो का हिस्सा बन रहे हैं. ऐसे में बिग बॉस के फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. वहीं सनी ने इसे अपना सपना पूरा होना बताया. इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. बता दें कि बिग बॉस के घर में सनी और संजय की तुलना पहले से ही वहां मौजूद एमसी स्टैन से की जा रही है. एमसी स्टैन के गले की चेन और उसमें लगी लॉकेट पर सलमान खान भी कमेंट कर चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com