विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2023

बिग बॉस 16 फेम श्रीजिता डे ने शेयर की जर्मन वेडिंग की नई तस्वीरें, पोस्ट देख फैंस बोले- नजर ना लगे

बिग बॉस 16 फेम एक्ट्रेस श्रीजिता डे हाल ही में शादी के बाद पति के साथ मुंबई लौट आई हैं. हालांकि वह एक के बाद एक अपनी जर्मन वेडिंग की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर रही हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

बिग बॉस 16 फेम श्रीजिता डे ने शेयर की जर्मन वेडिंग की नई तस्वीरें, पोस्ट देख फैंस बोले- नजर ना लगे
पति माइकल संग बिग बॉस 16 फेम श्रीजिता डे ने शेयर की जर्मन वेडिंग की नई तस्वीरें
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस श्रीजिता डे बिग बॉस 16 के कारण काफी सुर्खियों में रही थीं. वहीं इस शो में ही उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड माइकल ब्लोहम संग शादी के प्लान्स का जिक्र किया था. वहीं अब एक्ट्रेस अपनी जर्मन वेडिंग की एक के बाद एक खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है, जिसे देखकर सेलेब्स ही नहीं फैंस ने भी दिल दे दिया है. वहीं सोशल मीडिया पर तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. 

श्रीजिता डे ने जर्मनी में बॉयफ्रेंड माइकल के साथ शादी की है, जिसकी कुछ नई तस्वीरें शेयर की है. इनमें एक्ट्रेस को पिंक कलर के खूबसूरत गाउन में देखा जा सकता है. जबकि माइकल थ्री पीस सूट में बेहद हैंडसम लग रहे हैं. इन तस्वीरों को देख फैंस नजर ना लगे की बात कहते दिख रहे हैं. 

गौरतलब है कि श्रीजिता डे कई टीवी सीरियल का हिस्सा रह चुकी हैं, जिसमें कोई लौट के आया है, नजर और पिया रंगरेज जैसे सीरियल का नाम शामिल है. 

फिल्म '72 हूरें' कैसी है और इसके कलाकार कौन हैं?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com