Bigg Boss 13 Update: खूब सारे धमाल और विवादों से भरपूर शो बिग बॉस (Bigg Boss) को अपने नए सीजन के साथ शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं. इस बार भी 'बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13)' में बॉलीवुड के दिग्गज सलमान खान अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे. 29 सितंबर से शुरू होने वाले 'बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13)' के पहले सदस्य का नाम सामने आ चुका है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, बिग बॉस का यह पहला सदस्य कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड फिल्मों में अपने दमदार किरदारों से सबको हंसाने वाले चंकी पांडेय (Chunky Pandey) हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक चंकी पांडेय (Chunky Pandey) को बिग बॉस की तरफ से काफी पहले ही अप्रोच किया गया था और हाल ही में उन्होंने शो का सदस्य बनने के लिए हामी भर दी है. लेकिन बिग बॉस की टीम ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है.
Lunar Eclipse 2019: जब ग्रहण पर बच्चे की बलि देने गया यह शख्स, हुआ कुछ ऐसा हश्र...देखें ये वीडियो
मीडिया में आई खबरों के अनुसार 'बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13)' के लिए करीब 23 सेलिब्रिटीज के नाम शॉर्ट लिस्ट किए ैं. जिनमें से बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडेय (Chunky Pandey) का नाम फाइनल होने की बात कही जा रही है. हालांकि 'बिग बॉस 13' की टीम ने अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडेय से पहले 'बिग बॉस' के लिए टीवी एक्ट्रेसेस रश्मि देसाई और टीना दत्ता के नाम भी आए थे. हालांकि रश्मि देसाई और टीना दत्ता से जुड़े सूत्रों ने मीडिया को बताया कि अभी तक शो के लिए उनकी तरफ से कुछ तय नहीं किया गया है. हालांकि अगर एक्ट्रेसेस चाहेंगी तो वह आप उन्हें शो में जरूर देख पाएंगे.
सुहाना खान ने अनन्या पांडे के साथ पार्टी में किया ऐसा धमाकेदार डांस, Video देख आप भी बोलेंगे वाह
बता दें कि इस बार 'बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13)' का नया घर लोनावला में न बनाते हुए गोरेगांव फिल्म सिटी में ही बनाया जा रहा है. इसके साथ ही खबरें आ रही हैं कि इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी सलमान खान के साथ बिग बॉस 13 को होस्ट कर सकती हैं. चंकी पांडेय के अलावा शो में सलमान खान की ही एक्ट्रेस जरीन खान घर में सदस्य के तौर पर अपना कदम रख सकती हैं, हालांकि अभी तक इस बारे में अधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है. इनके अलावा टीवी एक्ट्रेस रिद्धी डोगरा को भी बिग बॉस 13 के लिए चुनने की खबरें आ रही हैं.
..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं