
Bigg Boss 12: अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की जोड़ी ने मचाया तहलका
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बिग बॉस में शुरू हो गया धमाल
अनूप जलोटा-जसलीन पर उठे सवाल
सृष्टि रोडे ने बताया उम्रदराज
निरहुआ मोबाइल से बना रहे थे वीडियो, गुस्साई आम्रपाली दुबे ने दिया ऐसा रिएक्शन
सृष्टि रोडे इस जोड़ी को थोड़ा अलग मानती हैं. सृष्टि ने अनूप जलोटा को बूढ़ा बताया और कहा कि वे अपनी उम्र की वजह से फिजिकल टास्क करने में सक्षम नहीं हैं. हालांकि जसलीन और अनूप ने सृष्टि को करारे जवाब दिए. जसलीन ने सृष्टि को अपरिपक्व बताया और कहा कि उनका ये सवाल बेवजह है, अगर जरूरत होगी तो अनूप टास्क करेंगे. जबकि अनूप जलोटा ने बहुत ही कूल अंदाज में कहा कि अगर वे फिजिकली फिट नहीं होते तो शो में आए ही नहीं होते.
सौरभ पटेल ने भी उनके रिश्ते को लेकर सवाल उठाया और पूचा कि आप इस रिश्ते को कैसे डिफाइन करते हैं. जसलीन ने जवाब दिया कि उन्हें खुद के बारे में बताने की कोई जरूरत नहीं है या उन्हें अनूप के साथ अपनी केमिस्ट्री दिखाने की भी कोई दरकार नहीं है. सभी उनके रिश्ते को लेकर कन्फ्यूज नजर आते हैं. अनूप और जसलीन के जवाब सुनकर घरवाले झल्ला जाते हैं. शिवाशीष मिश्रा पूछते हैं कि दोनों क्या गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड हैं, लिव-इन पार्टनर हैं या सिर्फ दोस्त हैं. अनूप जलोटा इसका जवाब में वे कहते हैं कि जो आपने बोला है, हम वह सबकुछ हैं.
Bigg Boss 12 Day 2: अनूप जलोटा ने बनाया ऐसा लच्छा परांठा, यूं फिदा हो गए घरवाले
इसके बाद शिवाशीष जसलीन से मुखातिब होते हैं तो जसलीन अनूप जलोटा के पास आती हैं और कहती हैं कि वे इस केमिस्ट्री की बात कर रहे हैं. वे कहती हैं कि यह डेटिंग शो नहीं है और उन्हें केमिस्ट्री दिखाने की कोई जरूरत नहीं है. जसलीन इन सवालों पर गुस्सा होती हैं और कहती हैं कि ये उन दोनों के बीच का मामला है, उन्हें कमेंट करने का कोई हक नहीं है.
क्रिकेटर श्रीसंत ने दी 'बिग बॉस' छोड़ने की धमकी, और फिर हुआ कुछ ऐसा...देखें Video
हालांकि शो में अनूप जलोटा यह भी बताते नजर आए कि जसलीन बिग बॉस में आना चाहती हैं, इसलिए उन्होंने इस शो में आने का फैसला लिया. लेकिन अनूप जलोटा और जसलीन मथारू ने बहुत ही सधे हुए ढंग से इस पूरे मामले को संभाला. अभी तो कई और धमाके होने बाकी हैं.
...और भी हैं बिग बॉस से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं