विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2017

VIDEO: इनसे मिला सपना चौधरी को Love Bite, बोलीं- बापू सुसाइड कर लेगा!

सपना चौधरी स्टारर 'लव बाइट' नाम का आइटम नंबर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे अब तक 1.45 मिलियन से ज्यादा यू-ट्यूब व्यूज मिल चुके हैं.

VIDEO: इनसे मिला सपना चौधरी को Love Bite, बोलीं- बापू सुसाइड कर लेगा!
'बिग बॉस' के बाद बड़े पर्दे पर तहलका मचा रहीं सपना चौधरी.
नई दिल्ली: इंडिया के सबसे विवादित शो में नजर आ रहीं हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी इन दिनों बिग बॉस के घर पर तहलका मचा रही हैं. हाल ही में उन्होंने घर के अंदर लाइव परफॉर्मेंस देकर सभी कंटेस्टेंट को अपनी अदाओं का दीवाना बनाया. छोटे पर्दे के बाद अब वह बड़े पर्दे पर भी अपना जादू चलाने को तैयार हैं. हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि सपना जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म 'जर्नी ऑफ भांगओवर' में आइटम गर्ल बनकर नजर आएंगे. 'लव बाइट' नाम का यह आइटम नंबर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे 1.45 मिलियन से ज्यादा यू-ट्यूब व्यूज मिल चुके हैं.

पढ़ें: Bigg Boss 11 : आखिर कौन दे गया हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को Love Bite?

लगभग दो मिनट के इस गाने में सपना अपनी सेक्सी अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं. गाने के लिरिक्स हैं- "मन्ने दे गया छोरा लव बाइट, अब मैं घर जाऊं तो कैसे.. बापू देखेगा तो कर लेगा सुसाइड, अब मैं घर जाऊं तो कैसे."

देखें: सपना चौधरी का गाना...


पढ़ें: Bigg Boss 11: अब दिखा सपना चौधरी का जलवा, ‘नागिन’ डांस से चला दी लाखों दिलों पर छुरियां

बता दें, इस हरियाणवी गाने की शूटिंग सपना बिग बॉस में आने से पहले ही कर गई थीं. ये गाना सपना चौधरी के तेवरों के मुताबिक है. जाहिर तौर पर बिग बॉस में जाने से उनकी लोकप्रियता में इजाफा हुआ है. वैसे भी उत्तर भारत में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. 'जर्नी ऑफ भांगओवर' की प्रोड्यूसर 'टॉयलेटः एक प्रेम कथा' की एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की मम्मी सुमित्रा हैं. 'जर्नी ऑफ भांगओवर' यूथ सेंट्रिक फिल्म है और इसके जरिये संदेश देने की भी कोशिश की गई है.

VIDEO: अभिनेता राजकुमार राव से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com