
बिग बॉस में पुनीश और बंदगी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बंदगी के इश्क में डूबे हैं पुनीश
बंदगी भी देती हैं उनका पूरा साथ
एक-दूसरे के साथ ही नजर आते हैं दोनों
यह भी पढ़ें : Bigg Boss 11 Unseen: अर्शी खान के साथ बेहूदगी पर उतरे आकाश ददलानी, कहा- और दिखाओ
कल के एपिसोड में कुछ ऐसा ही हुआ. इन दिनों पुनीश घर के कप्तान हैं और उन्हें लग्जरी बजट टास्क का संचालन करना था. लेकिन वे टास्क के संचालन से ज्यादा घर के खाली होने का फायदा उठाते नजर आए क्योंकि घर के सारे सदस्य टास्क की वजह से रॉकेट में बैठे हुए थे. इस तरह पुनीश ने पहले बंदगी के गालों पर किस किया और फिर उनके होंठों पर. इस तरह की बोल्डनेस बिग बॉस के घर में अभी तक देखने को नहीं मिली है. यही नहीं, जब उन्हें टास्क के लिए बाहर होना था उस समय भी वे बेडरूम में आकर बंदगी के साथ लेट गए. वे वहां उन्हें किस करते रहे और फिर कंबल में घुस गए.
Video : बिग बॉस के प्रतिभागी बदतमीजी या हिंसा न करें- सलमान खान
यह भी पढ़ें : इस पाकिस्तानी क्रिकेटर से मिलने दुबई गई थी अर्शी खान, किया 6 घंटे इंतजार, फिर हुआ ये...
बिग बॉस के घर में कई तरह की प्रेम कहानियां देखी गई हैं लेकिन यह अपनी तरह की अनूठी है. जिसमें चैनल पर चीजों को इतना खुलकर दिखाया जा रहा है. इससे पहले इस तरह की किसिंग नहीं दिखाई गई है. देखना यह है कि बंदगी और पुनीश की ये कहानी कितने आगे तक जाती है और क्या गुल खिलाती है. या फिर यह सिर्फ टीआरपी के लिए एक स्टंट भर है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं