
बिग बॉस में वोटिंग का सीन
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इस हफ्ते दो लोग हुए बाहर
शिवानी दुर्गा कल हुई थीं घर से बाहर
आज है लुसिंडा की बारी
यह भी पढ़ेंः यौन शोषण पर बोलीं मल्लिका, '#MeToo, मां कार चला रही थी और उसका हाथ मेरी स्कर्ट में था...'
बता दें कि ‘पड़ोसियों’ को नकली परिवार बन कर मुख्य घर में प्रवेश करना था और अपनी झूठी कहानी पर घर वालों को यक़ीन दिलाना था. लेकिन पड़ोसी इस सीक्रेट काम में सफल नहीं हुए और उनके झूठ को घर वालों ने पकड़ लिया. अब अपने काम को अच्छी तरह से न करने की सजा इन लोगों को दी गई. सजा के रूप में इनकी इम्यूनिटी इनसे छीन ली गई और इनमें से किसी एक को तुरंत एविक्ट होने का फैसला सुनाया गया.

इनमें से किसे एविक्ट करना है, उसका फैसला एक टास्क से किया जाना था. इस टास्क में महज़बी सिद्दीकी, सब्यसाची सत्पथी, लव त्यागी और लुसिंडा निकोलस के लिए खास रंग के फ्लास्क रखे गए थे. फिर नॉमिनेट करने के लिए उस आदमी के फ्लास्क को तोड़ना था. कार्य की शुरुआत में लव और लुसिंडा के नाम के फ्लास्क ही टूटने शुरू हुए. एक समय में दोनों के बीच कांटे की टक्कर रही, लेकिन टास्क खत्म होते-होते लव ने बढ़त बना ली और लुसिंडा के सबसे ज्यादा फ्लास्क टूटे. इसकी वजह से वो घर से बाहर हो गईं.
हालांकि, टास्क के बीच-बीच में जब भी लुसिंडा का फ्लास्क टूटता वो आंसू बहाती दिखीं. वहीं लव भी कई बार भावुक होते गए. ‘बिग बॉस’ हाउस के शुरुआत में विकास और हिना बेस्टफ्रेंड थे, लेकिन कैप्टेंसी टास्क के दौरान दोनों में झड़प हो गई, जिसके बाद दोनों एक-दूसरे से नाराज हो गए. अपने बीच पनपी नाराजगी को दूर करने के लिए हिना और विकास बात करते नजर आए.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं