भोजपुरी सिनेमा और टीवी की मशहूर एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के गाने 'घुंघरू टूट गए' (Ghungroo Toot Gaye) पर शानदार डांस करती नजर आ रही हैं. उन्होंने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. मोनालिसा नियमित अंतराल पर अपने डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं और उनके वीडियो खूब धमाल मचाते हैं. मोनालिसा के इस डांस वीडियो को भी साढ़े 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
मोनालिसा (Monalisa) के इस डांस वीडियो पर फैन्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. वैसे भी ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म 'वॉर (War)' के गाने 'घुंघरू टूट गए (Ghungroo Toot Gaye)' ने खूब धमाल मचाया था, यह गाना फैन्स को काफी पसंद आया था. इस गाने पर ऋतिक रोशन और एक्ट्रेस वाणी कपूर (Vaani Kapoor) की कमाल की केमिस्ट्री नजर आई थी. दोनों ने धमाकेदार डांस से फैन्स का दिल जीत लिया था.
बता दें कि भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) मोनालिसा (Monalisa) ने भोजपुरी दुनिया के साथ ही हिंदी फिल्मों और सीरियल्स में भी जबरदस्त पहचान बनाई है. उन्होंने अब तक 'मनी है तो हनी है', 'सरकार राज', 'गंगा पुत्र' और 'काफिला' जैसी कई बॉलीवुड फिल्में की हैं. फिल्मों से अलग उन्होंने कलर्स टीवी पर आने वाले शो 'बिग बॉस 10' (Big Boss 10) के जरिए भी खूब पहचान बनाई. इन दिनों वह सीरियल 'नजर' में डायन के किरदार में नजर आ रही हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं