टीवी की कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव नजर आ रही हैं. अपने किरदार से सबको हंसाने वाली कॉमेडियन भारती सिंह ने सोशल मीडिया पर भी बहुत धमाल मचाया है. लेकिन भारती सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान करके रख दिया है. दरअसल, भारती सिंह एक शख्स को आई लव यू कहती हैं, लेकिन उन्हें बदले में बहुत ही अजीब जवाब मिलता है. भारती सिंह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इसपर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.
भारती सिंह (Bharti Singh) ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसमें वह टिकटॉक (TikTok Video) बनाती नजर आ रही हैं. अपने इस टिकटॉक वीडियो में भारती सिंह अपने साथ मौजूद व्यक्ति से आई लव यू कहती हैं. इस पर जवाब देते हुए शख्स ने कहा, "औकात देखकर बात किया कर." हालांकि, भारती सिंह इसके बाद जवाब देने से पीछे नहीं हटीं और उन्होंने कहा, "औकता की बात मत किया कर, जितनी लड़कियां तेरे फॉलो लिस्ट में हैं, उससे कहीं ज्यादा लड़के मेरे ब्लॉक लिस्ट में हैं."
बता दें कि कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) इन दिनों 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में अपने किरदार से लोगों को खूब हंसा रही हैं. इस शो में वह कभी कम्मो बुआ बनकर तो कभी भाभी बनकर दर्शकों का खूब मनोरंजन करती हैं. इसके अलावा वह कलर्स टीवी पर आने वाले शो 'खतरा खतरा खतरा' (Khatra Khatra Khatra) में भी नजर आ रही थीं. इस शो में वह और उनके पति हर्ष लिम्बाच्या साथ मिलकर शो पर ढेर सारे मजेदार टास्क करने के साथ ही लोगों का खूब मनोरंजन भी करते थे. टीवी से अलग भारती सिंह टिकटॉक पर भी काफी एक्टिव हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं