अरुण गोविल ने मशहूर टीवी सीरियल रामायण में राम का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. अरुण गोविल ने इस किरदार में खुद को इस कदर ढाल लिया था कि लोग आज भी उन्हें भगवान राम के तौर पर याद करते हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपको अरुण गोविल की बहुत ही प्यारी और स्टाइलिश बेटी से मिलवाने जा रहे हैं, जिनका नाम सोनिका गोविल है. वैसे तो सोनिका सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, लेकिन उनके बारे में जानकारी कम ही लोगों को है. बहुत लोगों को तो ये भी नहीं पता कि अरुण गोविल की इतनी खूबसूरत बेटी भी हैं.
अरुण गोविल की बेटी हैं सोनिका
सोनिका गोविल की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्हें पार्टीज का बेहद शौक है. सोनिका सोशल मीडिया ट्विटर और इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. हालांकि सोनिका ने अपने इंस्टा अकाउंट को प्राइवेट रखा है. सोनिका सोशल मीडिया पर अक्सर अपने पिता से जुड़ी ख़बरें और पोस्ट शेयर करती रहती हैं. सोनिका को पता है कि लोगों की नजरों में उनके पिता की क्या इमेज है, इसलिए वे अपनी लाइफ को प्राइवेट रखना ही पसंद करती हैं.
बता दें कि अरुण गोविल का एक बेटा भी है, जिनका नाम अमल गोविल है. अमल सोनिका से बड़े हैं और उनकी शादी हो चुकी है. अरुण गोविल के दोनों ही बच्चे खुद को लाइमलाइट से दूर रखते हैं. अरुण गोविल के संस्कार पूरी तरह उनके दोनों बच्चों में झलकते हैं. सोनिका गोविल को देखने के बाद लोग उनकी सादगी के मुरीद हो गए हैं और उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. एक यूजर ने सोनिका के फैन क्लब पर उनकी फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा था, 'पापा की टू कॉपी है'. तो एक अन्य ने लिखा है, 'स्टारकिड्स हो तो ऐसे'. एक अन्य ने लिखा है, 'ये रामायण में सीता बन सकती है'.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं