
टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ सात फेरे लिए हैं. दीपक और आरती ने बहुत धूमधाम से शादी की है. उनकी शादी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. आरती अपनी शादी के फंक्शन की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती जा रही थीं. फिर वो चाहे हल्दी की हो या मेहंदी की. आरती ने शादी की तस्वीरें भी हाल ही में शेयर कर दी थीं. अब आरती ने अपनी शादी का अनदेखा वीडियो शेयर किया है. जिसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं रुक रहा है.
आरती सिंह को फैंस सबसे खूबसूरत दुल्हन कह रहे हैं क्योंकि वो आज की बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह अपनी शादी में तैयार नहीं हुई हैं बल्कि उन्होंने प्रॉपर रेड कलर का लहंगा पहना था. साथ ही हैवी जूलरी और कुमकुम लगाई थी. जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थीं. आरती ने अब अपनी शादी का अनदेखा वीडियो शेयर कर दिया है. जिसमें उनकी एंट्री से लेकर जयमाला सबकी झलक दिखाई गई है. कैसे उन्होंने अपने भाइयों के साथ एंट्री की थी. वहीं आरती को दुल्हन के जोड़े में देखकर उनकी भाभी कश्मीरा शाह इमोशनल हो गई थीं. आरती ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, आरती, दीपक बिना अधूरी और जब दोनों मिल जाएं तो ईश्वर मुस्कुराकर आशीर्वाद देते हैं. इस शुभ मिलन के अवसर पर. आपकी ब्लेसिंग का इंतजार रहेगा.
आरती सिंह की शादी की वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, लाल जोड़ा शादी के लिए बेस्ट है. वहीं दूसरे ने लिखा, बॉलीवुड की बेस्ट शादी. एक ने लिखा- बॉलीवुड की शादियों में से सबसे बेहतरीन शादी. इस शादी में विधि विधान और परंपरा को इतनी बखूबी निभाया गया है कि एक-एक वीडियो देखकर बहुत ही अच्छा लग रहा है और लगता है कि हां शादी ऐसी ही होनी चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं