बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में टीवी एक्टेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) और अरहान खान (Arhaan Khan) की रिलेशनशिप काफी सुर्खियों में रही. सलमान खान ने अरहान खान को लेकर कई राज खोले और जिसके बाद रश्मि देसाई से उनकी रिलेशनशिप में दरार आ गई थी. लेकिन हाल ही में द टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में अरहान खान ने रश्मि देसाई को लेकर कई बातें साफ की. अरहान खान (Arhaan Khan) ने कहा, 'उन्होंने माना कि हम लिव-इन रिलेशनशिप में थे. तो, वह उस समय क्यों खामोश थीं जब बिग बॉस हाउस में उनके घर की चाबियों का जिक्र आया? तब क्यों नहीं कहा हम एक साथ रहते हैं? मेरे पर उनका फायदा उठाने का आरोप लग रहा है, यहां तक कि मेरे परिवार को भी इस विवाद में घसीटा गया. मैं साफ करना चाहूंगा कि मेरा परिवार कभी भी रश्मि देसाई के घर में नहीं रहा. इसकी वजह है कि वह मेरी इस रिलेशनशिप के खिलाफ थे. मैं इस पर अभी तक इसलिए खामोश था कि मैं बातों को सार्वजनिक तौर पर नहीं लाना चाहता था.'
अरहान खान (Arhaan Khan) ने बैंक स्टेटमेंट को लेकर भी अपनी राय रखी, वह बोले, 'उन्होंने इस मामले में तिल का ताड़ बनाया और मुझ पर 15 लाख की हेराफेरी का आरोप लगाया. आप जानते हैं अगर उनके द्वारा साइन किया गया चेक नहीं है तो मैं उनके बैंक से एक रुपये भी नहीं निकाल सकता. मैं उनके बिहाफ पर इसे साइन नहीं कर सकता. अगर बेनामी आठ लाख रुपये के हस्तांतरण की बात है तो यह पैसे रश्मि के चार्टर्ड एकाउंटेंटो को गए हैं. मेरे पास अपने दावे के पुख्ता सुबूत हैं. मैंने उनके इशारे पर काम किया और बिग बॉस में जाने से पहले जिन लोगों को देने के लिए कहा था, उन्हें ही दिया. यह आरोप एकदम निराधार हैं. यह मुझे बदनाम करने और खुद को सती सावित्री बताने के लिए है. वह हमदर्दी के लिए वूमन कार्ड खेल रही हैं. यही वह घर के अंदर भी कर रही थीं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं