मुंबई में हुए 26 नवंबर 2008 के आतंकी (Mumbai Terror attack) हमले को आज 13 साल हो गए हैं. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को आज ही के दिन आतंकियों ने दहला दिया था. इस हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी. आज 26/11 के मौके पर पूरा देश शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है. बॉलीवुड गलियारे से भी सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए अपने दर्द का बयां कर रहे हैं. 'द कपिल शर्मा शो' का प्रमुख चेहरा और एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने इस दिन पर कू एप पर पोस्ट लिखा है, जो खूब पढ़ा जा रहा है.
अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने लिखा है: "याद है हमें... हम भूले नहीं हैं वह 26/11 का अटैक जिसकी आज 13वीं बरसी है. 2008 में आज के ही दिन मुंबई के ताज होटल में आतंकी हमला हुआ था. समुद्री रास्ते से आए पाक आतंकियों ने 166 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था और इस हमले में करीब 600 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. आतंकियों से लड़ते हुए अपनी जान देने वाले भारतवासियों को हमारा आभार और प्रणाम."
अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) के इस पोस्ट पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं. बता दें कि पाकिस्तान से लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादी 26 नवंबर, 2008 को समुद्री मार्ग से मुंबई पहुंचे थे और उन्होंने गोलीबारी की थी. करीब 60 घंटे तक आतंकवादियों के खिलाफ चली कार्रवाई के दौरान मुंबई थम सी गई थी. इस आतंकवादी घटना में 166 लोगों की मौत हुई थी और कई अन्य घायल हुए थे. मारे गए लोगों में शहीद हुए 18 सुरक्षा कर्मी भी शामिल हैं. हमले में शहीद हुए लोगों में तत्कालीन आतंकवाद-रोधी दस्ते (एटीएस) के प्रमुख हेमंत करकरे, सेना के मेजर संदीप उन्नीकृष्णन, मुंबई के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अशोक कामते, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय सालस्कर और सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) तुकाराम ओंबले शामिल थे.
Chhorii Movie Review: जानें कैसी है Nushrratt Bharuccha की Horror Movie
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं