Anupamaa Latest Update: अनुपमा इस समय हमारी टेलीविजन स्क्रीन पर राज कर रही हैं. यह शो बहुत अच्छा परफॉर्म कर रहा है और वीकली BARC रेटिंग में टॉप पर है. इन दिनों शो का ट्रैक काफी दिलचस्प कहानी पर फोकस्ड है जहां अनुपमा ने अनुज से अपनी शादी तोड़ दी है और अमेरिका में बस गई है. हाल में वो अनुज से मिलती है और आमने सामने बैठकर उस वजह पर बात करती है जिस पर वह उन दोनों को अकेला छोड़कर आ गई थी. पिछले एपिसोड में हमने देखा कि कैसे अनुपमा और अनुज मिलते हैं और श्रुति यह जानकर निराश हो जाती है कि अनुज केवल अनुपमा से प्यार करता है और वह उससे कहती है कि वह कितनी बदकिस्मत है कि इतने सालों में अनुज केवल उससे प्यार नहीं कर सका और अनुज उसे समझाता है कि अनुपमा उसके लिए क्या मायने रखती है. दूसरी तरफ वनराज अधिक को कोर्ट से बाहर ही समझौते करने के लिए समझाता है लेकिन अधिक मना कर देता है.
आने वाले एपिसोड में अधिक, वनराज और पाखी को चेतावनी देगा कि उन्हें ईशानी की कस्टडी का मामला सही तरीके से फाइट करना होगा. अगर वे दोनों मामले में कुछ भी हेरफेर करने की कोशिश करेंगे तो उसे ईशानी की कस्डली लेने से कोई रोक नहीं सकेगा. अमेरिका में आध्या श्रुति से एक वादा मांगेगी कि वह उसे और अनुज को नहीं छोड़ेगी लेकिन वह उसे वादा करने से इंकार कर देती है और वह वहां से चली जाती है. आध्या को लगता है कि कुछ गड़बड़ है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जब आध्या को सच्चाई पता चलेगी तो उसका क्या रिएक्शन होगा और चीजें कैसे आगे बढ़ेंगी?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं