विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2023

बिग बॉस 17 से पहले ही बढ़ गई TRP किंग 'अनुपमा' की टेंशन, इन 9 शोज को भी हो सकती दिक्कत, जानें किस बात का सता रहा डर

बिग बॉस का नया सीजन 15 अक्टूबर से ऑनएयर होने जा रहा है. इस शो की TRP को नंबर-1 पर ले जाने के लिए मेकर्स हर स्ट्रेटजी अपना रहे हैं. इसीलिए तय है कि बिग बॉस के नए सीजन के आने के बाद टीआरपी में हलचल मचेगी.

बिग बॉस 17 से पहले ही बढ़ गई TRP किंग 'अनुपमा' की टेंशन, इन 9 शोज को भी हो सकती दिक्कत, जानें किस बात का सता रहा डर
जानें क्यों बढ़ गई 'अनुपमा' जैसे 10 टीवी शोज की धड़कन
नई दिल्ली:

सलमान खान का धमाकेदार रियलिटी शो बिग बॉस 17 आने को तैयार है. 15 अक्टूबर से ये कंट्रोवर्शियल शो ऑनएयर होगा. शो की TRP को नंबर-1 पर ले जाने के लिए मेकर्स हर स्ट्रेटजी अपना रहे हैं. इसीलिए तय है कि बिग बॉस के नए सीजन के आने के बाद टीआरपी में हलचल मचेगी. इस कारण 'अनुपमा' जैसे टॉप 10 टीआरपी वाले टीवी शोज के मेकर्स की टेंशन बढ़ गई है. आइए जानते हैं बिग बॉस का नया सीजन की एंट्री से कौन-कौन से शोज की पॉपुलैरिटी पर असर पड़ सकता है.

अनुपमा 

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का शो 'अनुपमा' (Anupamaa) इस वक्त टीआरपी की लिस्ट में सबसे टॉप पर है. लंबे समय से ये टीवी सीरियल नंबर वन पोजिशन पर है.मेकर्स को डर है कि कहीं बिग बॉस 17 के आने के बाद उनका ये ताज छिन न जाए.

गुम है किसी के प्यार में 

टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में'(Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein) टीआरपी के लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. पिछले हफ्ते ये शो टॉप पर आने से थोड़ा सा ही दूर रह गया. हालांकि, अब कहा जा रहा है कि बिग बॉस के नए सीजन की एंट्री से इस शो की टीआरपी पर असर पड़ सकता है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है 

टीआरपी में नंबर तीन पर काबिज टीवी सीरियस 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में जल्द ही लीप आने वाला है. इसकी वजह से शो की टीआरपी बढ़ सकती है लेकिन बिग बॉस का नया सीजन इस शो के मेकर्स की मेहनत पर पानी फेर सकता है.

शिव शक्ति 

कलर्स टीवी का पॉपुलर सीरियल 'शिव शक्ति' (Shiv Shakti)  कुछ समय पहले ही स्टार्ट हुआ है और टीआरपी की लिस्ट में टॉप 5 में बना है. हालांकि, बिग बॉस के आने से इसका पत्ता कट सकता है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा 

हमेशा टीआरपी की लिस्ट में टॉप 10 में रहने वाला 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (TMKOC) सीरियल की टीआरपी में बिग बॉस के नए सीजन आने के बाद बदलाव हो सकता है. मेकर्स को इसकी टेंशन भी सता रही है. 

कुंडली भाग्य 

जी टीवी का फेमस शो 'कुंडली भाग्य'(Kundali Bhagya) इस वक्त काफी हिट चल रहा है. टीआरपी की लिस्ट में इस शो का नंबर छठा हैं. ये शो रात 9.30 बजे आता है और बिग बॉस 17 का समय भी लगभग यही है. ऐसे में सबसे ज्यादा असर 'कुंडली भाग्य' की टीआरपी पर ही पड़ सकता है.

तेरी मेरी डोरियां 

टीवी शो 'तेरी मेरी डोरियां' (Teri Meri Doriyaann) में रोमी की एंट्री से इसकी कहानी मजेदार और दिलचस्प हो गई. अब रोमी इस सीरियल से चला गया है और बिग बॉस का नया सीजन भी आ रहा है. ऐसे में इसकी टीआरपी पर असर पड़ सकता है.

इमली 

टीवी सीरियल 'इमली' (Imlie) में लीप के बाद काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं. ये शो टीआरपी में कई बार आखिरी पोजिशन पर रह चुका है. सलमान खान के टीवी शो आने के बाद इसका पत्ता टॉप 10 से कट सकता है.

पांड्या स्टोर 

टीवी शो 'पांड्या स्टोर' (Pandya Store) में लीप आने के बाद इसकी टीआरपी में लगातार गिरावट आई है. बिग बॉस के नए सीजन के बाद इसकी टीआरपी और भी ज्यादा नीचे आ सकती है. ऐसे में मेकर्स अपना पूरा ध्यान इसे बचाने पर लगा रहे हैं.

भाग्य लक्ष्मी 

जी टीवी का शो 'भाग्य लक्ष्मी' (Bhagya Lakshmi) आज घर-घर में काफी पसंद किया जा रहा है. यही कारण है कि टीआरपी की लिस्ट में इसकी जगह बनी हुई है. हालांकि, बिग बॉस 17 की वजह से शो की टीआरपी पर असर पड़ सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com